Ad

Ad
साल 2010 के सीजन में कालिस की फॉर्म शानदार रही थी। पहले चार मैचों में कालिस नाबाद रहे थे। 5 पारियों में तीन अर्धशतकों के साथ 283 रन बनाने के बाद वह पहली बार आउट हुए थे। बाद के स्टेज में कालिस की फॉर्म खराब हो गयी थी और वह ओरेंज कैप की रेस से बाहर ही गये थे। लेकिन उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा 6 अर्धशतक लगाये थे। दक्षिण अफ़्रीकी दिग्गज ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 203 के बड़े स्कोर को भी चेज करवाने में भी आरसीबी की ओर से शानदार 89 रन 55 गेंदों में ठोंक दिए थे।
Edited by Staff Editor