लम्बे फॉर्मेट में वार्नर भारतीय उपमहाद्वीप में संघर्ष करते रहे हैं। लेकिन टी-20 में वह बेहद कामयाब बल्लेबाज़ रहे हैं। खासकर आईपीएल में पिछले तीन सालों से वार्नर ने शानदार प्रदर्शन किया है। हैदराबाद के आईपीएल 2016 में चैंपियन बनने में वार्नर की सबसे बड़ी भूमिका रही थी। साल 2014 में वार्नर ने 528 रन बनाये थे, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल थे। उसके बाद वार्नर ने साल 2015 में 562 रन बनाये थे, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल थे। आईपीएल 2016 में जब कोहली शतक पर शतक बनाकर हेडलाइन बने हुए थे, तब वार्नर सनराइजर्स के लिए लगातार अर्धशतक ठोंक रहे थे और टीम को जीत के लिए प्रेरित कर रहे थे। उनकी बल्लेबाज़ी से टीम को अंतत: ट्राफी भी मिली। फाइनल में इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने आरसीबी के खिलाफ 38 गेंदों में 68 रन बनाये थे। जिसके दम पर हैदराबाद पहली बार आईपीएल जीतने में कामयाब हुआ।