IPL - हर सीजन में पहली गेंद डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

ब्रेट ली
ब्रेट ली

आईपीएल (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई थी और पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एवं कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया था। यह वही मैच है जिसमें ब्रेंडन मैकलम ने 158 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टूर्नामेंट को शानदार शुरुआत दी थी। 2008 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट का 13वां सीजन 2020 में चल रहा है और हर साल दर्शकों को एक से एक बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं।

यहाँ हम आईपीएल से जुड़े एक बेहद ही अनोखे आँकड़े के बारे में बात करने वाले हैं। रिकॉर्ड की इस लिस्ट में उन गेंदबाजों का जिक्र होगा जिन्होंने आईपीएल के पहले सीजन से लेकर 13वें सीजन तक टूर्नामेंट की पहली गेंद डाली। आइये देखते हैं इस लिस्ट में कौन से गेंदबाज हैं:

आईपीएल 2008 से आईपीएल 2020

चामिंडा वास
चामिंडा वास

2008 - पहले सीजन का पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच बैंगलोर में खेला गया था। टूर्नामेंट के इतिहास की पहली गेंद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रवीण कुमार ने डाली थी और मैच में चार ओवरों में 38 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था।

2009 - दूसरे सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच केपटाउन में खेला गया था। उस मैच की पहली गेंद चेन्नई के मनप्रीत गोनी ने डाली थी और चार ओवरों में 32 रन देकर दो विकेट लिए थे।

2010 - तीसरे सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और डेक्कन चार्जर्स के बीच मुंबई में खेला गया था। उस मैच की पहली गेंद चामिंडा वास ने डाली थी और पहली ही गेंद पर मनोज तिवारी को आउट कर दिया था। वास ने उस मैच में तीन ओवरों में 22 रन देकर दो विकेट लिए थे, जिसमें से एक मेडन भी था।

2011 - चौथे सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच चेन्नई में खेला गया था। उस मैच की पहली गेंद केकेआर के इक़बाल अब्दुल्ला ने डाली थी और चार ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट लिया था।

2012 - पांचवें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई में खेला गया था। उस मैच की पहली गेंद मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा ने डाली थी और 3.5 ओवरों में 16 रन देकर दो विकेट लिए थे।

2013 - छठे सीजन का पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच कोलकाता में खेला गया था। उस मैच की पहली गेंद ब्रेट ली ने डाली थी और पहली ही गेंद पर उन्मुक्त चंद को आउट कर दिया था। ली ने उस मैच के चार ओवरों में 40 रन देकर दो विकेट लिए थे।

2014 - सातवें सीजन का पहला मैच केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच अबू धाबी में खेला गया था। उस मैच की पहली गेंद ज़हीर खान ने डाली थी और चार ओवरों में 23 रन देकर एक विकेट लिया था।

2015 - आठवें सीजन का पहला मैच केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच कोलकाता में खेला गया था। उस मैच की पहली गेंद उमेश यादव ने डाली थी और तीन ओवर में बिना विकेट लिए 36 रन दिए थे।

2016 - नौवें सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के बीच मुंबई में खेला गया था। उस मैच की पहली गेंद आरपी सिंह ने डाली थी और तीन ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया था।

2017 - दसवें सीजन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हैदराबाद में खेला गया था। उस मैच की पहली गेंद आरसीबी के टाइमल मिल्स ने डाली थी और चार ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट लिया था।

Photo - IPL
Photo - IPL

2018 - 11वें सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुंबई में खेला गया था। उस मैच की पहली गेंद सीएसके के दीपक चाहर ने डाली थी और तीन ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया था।

2019 - 12वें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला गया था। उस मैच की पहली गेंद सीएसके के दीपक चाहर ने डाली थी और तीन ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया था।

2020 - 13वें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबू धाबी में खेला गया। लगातार तीसरी बार सीजन की पहली गेंद सीएसके के दीपक चाहर ने डाली। इस मैच में उन्होंने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए थे।

Quick Links