आईपीएल 2008 की बेस्ट एकादश अब कहां है?

सनथ जयसूर्या (मुंबई इंडियंस)

जयसूर्या ने सन 1989 में अपना अंतर्राष्ट्रीय करियर शुरु किया था, लेकिन अपनी ढलती उम्र में भी उन्होंने खुद को आईपीएल का स्टार खिलाड़ी साबित किया। श्रीलंका के इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ ने टी-20 विश्वकप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में वह मुंबई की टीम में थे जहां उन्होंने गेंद और बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया था। जिसमें उन्होंने सीएसके खिलाफ 48 गेंदों में 114 व केकेआर के खिलाफ 17 गेंदों में 48 रन की पारी खेलकर अपने इरादे जता दिए थे। आईपीएल की सफलता के बाद जयसूर्या दोबारा श्रीलंकाई टीम में शामिल हुए, लेकिन उन्होंने साल 2011 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा बोल दिया। लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह एक्टिव रहे, साथ ही साल 2012 में वह खुलना रॉयल्स बंगाल, बांग्लादेश और कंदुराता वारियर्स, श्रीलंका के लिए भी वह खेले थे। संन्यास के बाद जयसूर्या ने राजनीति के अलावा श्रीलंकाई टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में भी काम किया।

App download animated image Get the free App now