आईपीएल 2016 में इस युवा ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। हालांकि वह कुछ व्यक्तिगत कारणों से कुछ मैच पहले ही स्वदेश वापस लौट गये। मार्कस को किंग्स इलेवन पंजाब ने इस साल आईपीएल में खरीदा था। उन्होंने अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए 7 मैच खेले थे। जहां उन्होंने 8 विकेट और 146 रन बनाये थे। वह अपनी टीम की तरफ से बेहतर खेल दिखाने में सफल रहे। 26 बरस के इस खिलाड़ी ने दिल्ली के खिलाफ बेहतरीन मैच जिताऊ पारी खेली थी। जहां उन्होंने 50 रन और 3 अहम विकेट भी लिए थे। उन्होंने इसके आलावा मुंबई के खिलाफ भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी। जिसकी वजह से मुंबई मात्र 124 रन बना पाई थी। इस मैच को पंजाब ने 7 विकेट से जीत लिया था।
Edited by Staff Editor