बिना किसी शक के इस बांग्लादेशी तेज गेंदबाज़ ने आईपीएल में जादुई प्रदर्शन किया है। साल 2015 में डेब्यू करने वाले मुस्ताफिजुर ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया था। उनकी कटर बड़ी ही खतरनाक रही हैं जिसका फायदा उनकी टीम सनराइज़र्स को खूब हुआ है। वह अपनी टीम के लिए फ़िज़ फैक्टर बनकर उभरे हैं। मुस्ताफिजुर ने टूर्नामेंट में 6.61 के औसत से 15 विकेट लिए थे। लकिन कभी कभार संख्या पूरी कहानी नहीं कह पाती है। वह निरंतर डेथ ओवर में गेंदबाज़ी करते रहे हैं और उन्होंने एक मैच में आंद्रे रसेल को बोल्ड किया और रसेल जमीन पर गिर भी पड़े थे। ये इस आईपीएल की सबसे खतरनाक और यादगार गेंद मानी जा सकती है। ऐसे में मुस्ताफिजुर रहमान को एक सलाम तो बनता है।
Edited by Staff Editor