#4 किंग्स XI पंजाब
किंग्स XI पंजाब ने भले ही आईपीएल में अभी तक सफलता का बड़ा स्वाद न चखा हो लेकिन वह आज भी लोगों की पसंदीदा टीम है। हालाँकि बीते कई सालों से टीम कई विवादों में से जूझती आई है। डेविड मिलर और ग्लेन मैक्सवेल ने पंजाब की इस फ्रैंचाइज़ी को काफी फैन फॉलोविंग दिलाई है। साल 2014 में फ्रैंचाइज़ी ने वीरेन्द्र सहवाग को खरीदा था तो टीम के फैन ने काफी इजाफा हुआ था। इसके आलावा टीम मालकिन बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीती जिंटा की वजह से भी फ्रैंचाइज़ी को काफी फैन फालोविंग मिलती रही है।
Edited by Staff Editor