#3 रॉयल चैलेंजर बंगलौर
बंगलौर की इस फ्रैंचाइज़ी के लिए दुनिया बेहद लोकप्रिय खिलाड़ी खेलते हैं। जिनमे टीम के कप्तान विराट कोहली अगर पोस्टर बॉय हैं, तो डिविलियर्स भारत सबसे ज्यादा लोकप्रिय विदेशी खिलाड़ी हैं। उनके पास क्रिस गेल और शेन वाटसन और दो बड़े धुरंधर खिलाड़ी हैं। जो भारतीय दर्शकों के चहेते हैं। आईपीएल में चिन्नास्वामी स्टेडियम सबसे ज्यादा शोरगुल वाला स्टेडियम है। जहाँ दर्शक “आरसीबी आरसीबी” और “एबीडी एबीडी” का लगातार उद्घोष करते रहते हैं। इन्टरनेट के माध्यम से इस बार मिस्टर नागस(दानिश सैट) ने वीडियो और हैशटैग #प्लेबोल्ड से ट्वीट शुरू किया है। जिससे फैन्स में काफी इजाफा हुआ है। हलांकि बंगलौर ने कभी भी आईपीएल नहीं जीता है। ऐसे में टीम इस बार खिताबी जीत को बेकरार है।
Edited by Staff Editor