#1 कोलकाता नाईट राइडर्स
कई सालों से कोलकाता खेल के मामले में भारत का सबसे अग्रणी शहर रहा है। शायद ये देश के उन शहरों में आता हो जहाँ क्रिकेट नम्बर एक खेल नहीं होगा, इसके बजाय हर घर का चहेता खेल फुटबॉल है। जबकि केकेआर टीम फेसबुक पर लोगों की सबसे ज्यादा पसंदीदा टीम है। शुरुआत सीजन में केकेआर का प्रदर्शन अच्छा नहीं होने की वजह से टीम के फैनबेस में कमी आई थी। विशेष तौर जब टीम ने स्थानीय हीरो सौरव गांगुली को टीम से बाहर कर दिया था। लेकिन गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम ने दो बार आईपीएल जीता, जिसकी वजह से टीम के फैन्स की संख्या में भारी इजाफा हुआ। इसके साथ ही बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान के टीम मालिक होने की वजह से भी टीम के काफी जबरा फैन हैं। लेखक-नितिन फ़र्नांडिज, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor