Ad
जिस भी दर्शक ने आईपीएल 2016 न देखा हो और हम उसे कहे एबी डी विल्लीर्स का प्रदर्शन छुपा रहा गया हो, वो इसे नामुमकिन ही कहेगा, लेकिन विराट ने ऐसा खेल दिखाया जिससे कि उनके अपने साथी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी भी पीछे रह गए। एक बल्लेबाज़ जो टूर्नामेंट मे 600 से ऊपर रन बनाए फिर भी वोह सिर्फ सेकेंड बेस्ट बल्लेबाज़ ही रहा। डी विल्लीर्स ने इस साल 50 की बेहतरीन औसत और 170.33 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 603 रन बनाए है। एबी आरसीबी की बल्लेबाजी की मेन कड़ी थे, यही कारण था कि विराट इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाए। विराट ने एबी का साथ मिलकर टीम को मुश्किल से निकलते हुए नीचे से तीसरे पायेदान से दूसरे नंबर पर खतम किया।
Edited by Staff Editor