कानपुर मे हुए गुजरात लायंस और कोलकाता नाइटराईडर्स के बीच मैच मे पहले से ही बहुत कुछ दांव पर था। उसी बीच मैदान मे एप्पल के मालिक टिम कुक की मौजूदगी ने सबका ध्यान उनकी ओर आकर्षित, जो पहली बार क्रिकेट मैच देखने मैदान मे पहुँचे। एऩडीटीवी स्पोटर्स के मुताबिक टिम कुक यह रोमांचक मैच देखने आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला के साथ पहुँचे। 55 वर्षीय कुक चार दिन के भारत दौरे़ं पर हैं और वो यहा उद्योगपति सहित सेलिब्रिटीज से मुलाकात करेंगे। शुक्ला, जोकि कानपुर से ही हैं और 2013 से विश्व की सबसे बड़ी लीग के चेयरमेैन भी हैं। उन्होने कहा,"मैनें टिम कुक को मैच देखने के लिए बुलाय़ा और मुझे खुशी है कि वो मैच देखने आए।" कोलकाता और गुजरात के बीच मुकाबला एकतरफा ऱहा, जहां कोलकाता के बल्लेबाज़ तेज़ गेदबाजों की मददगार विकेट पर संघर्ष करती नजऱ आई। वहीं गुजरात के लिए ड्वेन स्मिथ के जादुई स्पैल के बाद कप्तान रैना के अर्धशतकीय पारी के बदौलत एक आसान जीत दर्ज़ की। टिम कुक ग्रीन पार्क स्टेडियम के माहौल को देखकर काफ़ी खुश थे। मुख्य ब्रॉडकास्टर के साथ बातचीत मे उन्होनें कहा कि यह अदभुत नज़ारा हैं। कुक मैदान मे राजीव शुक्ला और अभिनेता संजय दत्त के साथ बैठे थे जो हाल ही मे जेल से रिहा हुए हैं, उन्होनें यह भी कहा कि इतनी गरमी मे मैच देखना काफी मुश्किल था, पर मुझे अब पता चला कि क्रिकेट जरूरी हैं और कितना जरूरी खेल हैं। राजीव शुक्ला ने अपने बयान मे कहा कि कुक का इतनी दूर से आना एक बड़ी उपलब्धि हैं, और हम उनकी टेक्नोलोजी हमारे घरेलू क्रिकेट मे भी उपयोग कर रहें हैं। सिद्धी विनायक मंदिर मे दर्शन के बाद वो प्रसिद्ध अभिनेता और कोलकाता टीम के मालिक शाहरूख खान के द्वारा दी गई पार्टी मे भी शिरकत की। पहले मल्टी नेशनल कंपनी के सीओओ रह चुके कुक ने भारत को दूसरे देशो़ की तुलना मे काफ़ी अलग हैं। मुझे यहाँ की संस्कृति काफ़ी पसंद आई और बहुत कुछ सीखने को मिला। मुझे यहा अाकर गर्व महसूस हो रहा हैं। आईपीएल का जो नोंवा संस्करण चल रहा है, ये लीग दुनिया के कुछ सबसे फेमस लीग में से एक लीग है। लेखक-राम कुमार, अनुवादक- मयंक महता