सनराइजर्स हैदराबाद को आज बहुत बड़ा झटका लगा और उनके प्रमुख तेज़ गेंदबाज आशीष नेहरा हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए। उन्हें 15 मई को किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोट लगी थी। इस चोट के कारण अभी निकट भविष्य में नेहरा की वापसी काफी मुश्किल लग रही है और वो शायद भारतीय टीम के साथ ज़िम्बाब्वे दौरे पर भी न जा सके। नेहरा के बाहर होने की जानकारी सनराइजर्स हैदराबाद ने एक प्रेस रिलीज़ के माध्यम से दी। प्रेस रिलीज़ में ये कहा गया कि हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण नेहरा अभी ओर्थोपेडिक सर्जन की देखरेख में हैं और सही इलाज के बाद वो सफल वापसी की उम्मीद लगाये होंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन में आशीष नेहरा ने 12 में से 8 मैच खेले हैं और 7.65 की प्रभावशाली इकॉनमी के साथ 9 विकेट लिए हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया था। सनराइजर्स हैदराबाद के अभी 12 मैचों में 16 अंक हैं और उनका प्ले-ऑफ में पहुंचना तय है और ऐसे में नेहरा के बाहर होने से उनकी गेंदबाजी पर असर तो जरुर पड़ेगा। अब नेहरा की गैर-मौजूदगी में बरिंदर सरन को मौका मिलेगा और वो उसका फायदा जरुर उठाना चाहेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद अपना अगला मुकाबला कल रायपुर में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलेगी।