Ad
24 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर ने आईपीएल 2016 में मानो धमाल ही मचा दिया हो, जब उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ आईपीएल के इतिहास मे दूसरा सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया। एडम ने उस मैच मे 19 रन देकर 6 विकेट हासिल की थी।
उनका इतना अच्छा प्रदर्शन टीम के काम न आया और पुणे वह मैच हार गयी। जम्पा को इस टूर्नामेंट मे सभी ने सराहा खासकर उनकी टीम के कप्तान एमएस धोनी ने।
जम्पा ने इस साल 6 मैचों मे 12 विकेट झटकीं, और वह भी 6.76 की इकोनॉमी से। उन्होंने पुणे की गेंदबाजी की समस्या को थोड़ा दूर किया और अगले साल इस प्रदर्शन को दोहरना चाहेंगे।
लेखक- पल्लब चटर्जी, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor