राइज़िंग पुणे सुपरजांयट्स की लड़खड़ाती टीम के लिए बस रहाणे ही उम्मीद की किरण रहे, जिसपे वो निर्भर कर सकते है। रहाणे ने इस साल 43.63 की औसत से 480 रन बनाए। उन्होंने इस साल छ: अर्धशतक भी लगाए और अपनी फ़ॉर्म को साबित किया। रहाणे ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई, साथ में वह एक बेहतरीन फील्डर भी हैं जो फील्ड मे कुछ अहम रन भी रोक सकते हैं,जो किसी भी टीम के लिए बहुत ज़रूरी है।
Edited by Staff Editor