रविवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आठ विकेट से हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। हैदराबाद की इस जीत में उसके गेंदबाजी आक्रमण का अहम योगदान रहा जिसने दिग्गज बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका और साथ ही विकेट भी चटकाए। फाइनल में हार के बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने भी हैदराबाद की जीत में गेंदबाजों की भूमिका को रेखांकित किया। इस आईपीएल सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहला स्थान हैदराबाद के ही भुवनेश्वर कुमार का है। उन्होंने इस सत्र में 17 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए। उनका सवश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर चार विकेट रहा। इस सत्र में उनका औसत 21.30 रहा। साथ ही उनका इकॉनोमी रेट 7.42 रहा। इस सूची में दूसरे स्थान पर उपविजेता टीम के युजवेन्द्र चहल रहे। उनके खाते में 13 मैचों में 21 विकेट आए। उनका इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर चार विकेट रहा। उनका औसत 19.09 और इकॉनोमी रेट 8.15 रहा। तीसरे स्थान पर चहल की टीम के आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वाटसन रहे। उन्होंने इस सत्र में 16 मैचों में 24.25 की औसत और 8.58 इकॉनोमी रेट के साथ 20 विकेट लिए। वाटसन का इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ 29 रन देकर चार विकेट रहा। चौथे स्थान पर इस सत्र अपना पहला आईपीएल खेलने वाली गुजरात लायंस के गेंदबाज धवल कुलकर्णी रहे। उन्होंने 14 मैचों में 20.22 की औसत और 7.42 की इकॉनोमी रेट के साथ 18 विकेट अपने नाम किए। कुलकर्णी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर चार विकेट रहा। पांचवें स्थान पर हैदराबाद के मुस्तफिजुर रहमान रहे। उन्होंने 16 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए। उनका औसत 24.76 और इकॉनोमी रेट 6.90 रहा। रहमान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर तीन विकेट रहा। --आईएएनएस