आईपीएल 2016: दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को हराया, प्ले-ऑफ का मुकाबला हुआ और रोचक

रायपुर में खेले गए आईपीएल के मुकाबले में आज दिल्ली डेयरडेविल्स ने एक रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत की बदौलत दिल्ली की टीम के अब 14 अंक हो गए हैं और अब हर टीम का एक-एक मैच बचा हुआ है। ऐसे में प्ले-ऑफ के लिए मुकाबला और भी ज्यादा रोचक हो गया है और 6 टीमों में से कोई भी चार टीम टूर्नामेंट में आगे जा सकती हैं। दिल्ली की टीम का अगला मुकाबला बैंगलोर और हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता से होगा। टॉस जीतकर ज़हीर खान ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। हालाँकि डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद को बढ़िया शुरुआत दी और उन्होंने पहले विकेट के लिए धवन के साथ 46 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद दिल्ली की टीम की बढ़िया फ़ील्डिंग की बदौलत धवन और फिर दीपक हूडा भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। युवराज को भी 10 रनों पर ब्रेथवेट ने चलता किया। कोई भी बल्लेबाज इसके बाद बड़ा योगदान नही दे सका और वॉर्नर के 73 रनों की बदौलत टीम ने 158/7 का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली की तरफ से ब्रेथवेट ने 2 और डुमिनी, कुल्टर नाइल ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की शुरुआत खराब रही और क्विंटन डी कॉक सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।इसके बाद ऋषभ पन्त और करुण नायर ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े और दिल्ली को मुकाबले में बनाये रखा। ऋषभ पन्त 32 रन बनकर रन आउट हो गये और डुमिनी को 17 रनों पर सरन ने चलता किया। कार्लोस ब्रेथवेट भी 10 रन बनाकर आउट हुए लेकिन करुण नायर ने एक क्षोर संभाले रखा और अपने 83 रनों की जबरदस्त पारी की बदौलत टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिलवा दी। करुण नायर को उनके इस मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। स्कोरकार्ड: सनराइजर्स हैदराबाद: 158/7 (वॉर्नर 73, ब्रेथवेट 2/27) दिल्ली डेयरडेविल्स: 161/4 (करूण नायर 83*, सरन 2/34)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now