आईपीएल 2016: पुणे ने किंग्स XI पंजाब ने हराया, अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही पंजाब की टीम

विशाखापत्तनम में खेले गए आईपीएल के एक मैच में आज राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने किंग्स XI पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। हालाँकि पॉइंट्स टेबल के हिसाब से इस मैच का कोई महत्त्व नही था और दोनों ही टीमें पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी लेकिन हार के कारण पंजाब की टीम आखिरी स्थान पर रही। वहीँ अपने पांचवें जीत की बदौलत पुणे पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही। टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान मुरली विजय ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। हाशिम अमला और विजय ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन आर अश्विन ने फिर अमला को 30 रनों पर आउट किया। इसके तुरंत बाद रिद्धिमान साहा भी एडम ज़म्पा की गेंद पर सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गये। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये गुरकीरत मान ने 30 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली और कप्तान के साथ 58 रन जोड़े। विजय ने भी 59 रनों की पारी खेली। हालाँकि दोनों बल्लेबाजों को अश्विन ने आउट किया और अपने चार ओवरों में 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। पंजाब के लिए आगे के बल्लेबाज कुछ ख़ास नही कर पाए और 20 ओवरों में उन्होंने 172/7 का स्कोर बनाया। अश्विन के अलावा पुणे की तरफ से ज़म्पा, डिंडा और परेरा ने एक-एक विकेट लिया। इरफ़ान पठान अपने चार ओवरों में 37 रन देकर महंगे साबित हुए। लक्ष्य के जवाब में रहाणे और खवाजा ने पुणे को 35 रनों की शुरुआत दिलाई लें संदीप शर्मा ने रहाणे को 19 रनों पर आउट कर दिया। जॉर्ज बेली भी सिर्फ 9 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए। खवाजा ने 29 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली लेकिन जरुरी रन रेट के हिसाब से ये एक धीमी पारी थी। सौरभ तिवारी भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। इरफ़ान पठान को ऋषि धवन ने जब आउट किया तब पुणे का स्कोर 13.2 ओवरों में 86/5 था और उन्हें जीत के लिए 40 गेंदों में 87 रनों की जरूरत थी। यहाँ से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने थिसारा परेरा के साथ साझेदारी शुरू की। आखिरी के पांच ओवरों में 70 रन चाहिए थे और एबोट के 16वें ओवर में 16 रन बने। इसके बाद मोहित शर्मा के ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 10 रन जोड़े और अब जीत के लिए 18 गेंदों में 44 रनों की जरूत थी। संदीप के ओवर से 15 रन आये। दो ओवर में 29 रन की जरूरत थी और 19वें ओवर की पहले ही गेंद पर मोहित ने परेरा को 23 रनों पर आउट कर दिया। परेरा ने धोनी के साथ 29 गेंदों में 58 रन जोड़े। मोहित ने 19वें ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और आखिरी ओवर 23 रनों की जरूरत थी और मुरली विजय ने महेंद्र सिंह धोनी के सामने अक्षर पटेल को गेंदबाजी दी और धोनी ने इस ओवर में 3 छक्के और एक चौका लगाकर मैच को बहुत ही धुआंधार अंदाज़ में जीत लिया। धोनी ने 32 गेंदों में 64 रन बनाये और पुणे को एक सान्तवना जीत दिलवाई। धोनी को उनके धमाके के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। स्कोरकार्ड: किंग्स XI पंजाब: 172/7 (विजय 59, अश्विन 4/34) राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स: 173/6 (धोनी 64*, गुरकीरत 2/15)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now