आईपीएल 2016: ड्वेन ब्रावो पर लगाया गया जुर्माना

कल कानपुर में मुंबई इंडियंस के साथ हुए मुकाबले के बाद गुजरात लायंस के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के ऊपर 50% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। ब्रावो के ऊपर आईपीएल के कोड ऑफ़ कंडक्ट को तोड़ने का आरोप लगा है। आईपीएल के द्वारा जरी किये गए बयान में कहा गया है," ब्रावो को लेवल 2 (आर्टिकल 2.2.7) के तहत दोषी पाया गया है। इसमें मैच के दौरान दूसरे खिलाड़ी के साथ जानबूझकर कर भिड़ने और उससे टकराने का जिक्र किया गया है।" गौरतलब है कि कल के मैच के दौरान ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड से जाकर टकरा गए थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी गहमा-गहमी देखने को मिली थी। वेस्टइंडीज टीम में पोलार्ड के चयन के बाद ट्विटर पर ब्रावो, सैमी और गेल ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ-साथ पोलार्ड का भी मज़ाक उड़ाया था। आईपीएल के इस सीजन में ब्रावो ने अभी तक 13 मैचों में 15 विकेट लिए हैं और गुजरात लायंस के प्ले-ऑफ में पहुँचने में उन्होंने अहम योगदान दिया है। कल भी उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की थी और गुजरात ने मुंबई को 6 विकेट से हराया था। गुजरात लायंस 14 में से 9 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही और 24 मई को उनका सामना पहले क्वालीफ़ायर में पॉइंट्स टेबल की दूसरी नंबर की टीम से होगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now