किसी भी खेल में कमेंटेटर की भूमिका काफी अहम होती है। कमेंटेटर दर्शकों को खेल की गहराई से विश्लेषण करता है। जिससे उन्हें खेल की अच्छी समझ हो। एक अच्छा कमेंटेटर वही होता है। जो मैच के बोरिंग पल को भी दिलचस्प बना दे। इस साल आईपीएल में दुनिया भर के कमेंटेटर नजर आये, लेकिन एक नाम इसमें छूट गया। हर्षा भोगले, ये ऐसे कमेंटेटर हैं जो अपने शब्दों से खेल को देखने का अनुभव ही बदल देते हैं। साल 2008 से हर्षा भोगले की आवाज आईपीएल का अभिन्न अंग रही है। लेकिन इस साल उन्हें कमेन्ट्री पैनल से हटा दिया गया जो हैरान कर देने वाला था। इसका असल कारण नहीं बताया गया, इसमें बीसीसीआई से जुड़ा बहुत ही खास रहस्य कोई है। जिसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं चल सका। लेकिन फैन्स ने हर्षा को मिस किया।
Edited by Staff Editor