आईपीएल 2016 का 51 वां मैच कानपूर के ग्रीन पार्क में गुजरात लायंस और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात लायंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 6 विकेट से हराया। दोनों टीम अंक तालिका पर 14-14 अंक के साथ है और प्लेऑफ के लिए कदम आगे बढ़ाने के लिए ये एहम मुकाबला था। गुजरात के इस होम ग्राउंड में गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए निमंत्रित किया। कोलकाता की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और दो जीवनदान मिलने के बाद कप्तान गौतम गंभीर 8 रन पर रन आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आएं मनीष पाण्डेय भी कुछ खास नहीं कर पाएं और 1 रन के स्कोर पर आउट हुए। रन गति बढ़ाने की कोशिश में रोबिन उथप्पा 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेट लगातार गिरते गए और पीयूष चावला, शाकिब अल हसन और सूर्यकुमार यादव आउट हुए। दूसरी छोर पर खड़े युसूफ पठान को गुजरात के गेंदबाजों ने शुरुआत में हाथ खोलने का मौका नहीं दिया लेकिन मैच के आखरी कुछ ओवरों में पठान ने अच्छे शॉट्स लगाए। वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर ने उनका बखूबी साथ दिया और कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। लेकिन रन बनाने की जल्दी में 19 वें ओवर में पठान 36 पर आउट हुए। इसके बाद पूरी केकेआर की टीम 20 ओवर में 124 रन ही बना पाई। 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात लायंस की शुरुआत ख़राब रही और ड्वेन स्मिथ बिना खाता खोले आउट हुए और अगले ही ओवर में ब्रैंडन मैकुलम 6 रन पर आउट हुए। रैना संभल कर बल्लेबाज़ी कर रहे थे वहीँ दूसरी छोर पर दिनेश कार्तिक भी जल्दी आउट हो गए। बल्लेबाज़ी करने आएं ऐरोन फिंच ने रैना का साथ दिया और दोनों ने मिलकर एहम साझेदारी की। फिंच 26 के स्कोर पर आउट हुए। सुरेश रैना ने समझदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सुरेश रैना 53* और रविन्द्र जडेजा 11* पर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई। स्कोरबोर्ड: कोलकाता नाईटराइडर्स: 124/8, 20 ओवर (युसूफ पठान: 36, ड्वेन स्मिथ: 4/8) गुजरात लायंस: 125/4, 13.3 ओवर (सुरेश रैना:53*, सुनील नरेन: 1/30)