कानपुर में खेले गए आईपीएल के एक मुकाबले में आज गुजरात लायंस ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराकर प्ले-ऑफ में जगह बना ली है। आज का मैच दोनों टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था और ऐसे में गुजरात के कप्तान और मैन ऑफ़ द मैच सुरेश रैना ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। वहीँ गत विजेता मुंबई इंडियंस अब टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है। उन्हें अगर प्ले-ऑफ में जाना है तो कल कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स को काफी बुरी तरह हारना होगा। आज टॉस जीतकर रैना ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। मुंबई के लिए कप्तान रोहित ने मार्टिन गप्टिल के साथ 33 रन जोड़े लेकिन उसके बाद तीन लगातार झटकों ने उन्हें बैकफूट पर धकेल दिया। ड्वेन स्मिथ ने दो विकेट लेकर मुंबई का स्कोर 45/3 कर दिया। हालाँकि इसके बाद नितीश राणा और जोस बटलर ने चौथे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर टीम को संभाला। बटलर ने 33 रन बनाये और नितीश ने 36 गेंदों में 70 रनों की धुआंधार पारी खेली। वैसे आगे के बल्लेबाज कुछ ख़ास नही कर सके और ड्वेन ब्रावो और प्रवीण कुमार ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए और मुंबई ने 172/8 का स्कोर बनाया। धवल कुलकर्णी ने भी दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में गुजरात की शुरुआत खराब रही और ओपनिंग करने आये आरोन फिंच दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद ब्रेंडन मैकुलम के साथ सुरेश रैना ने 96 रनों की साझेदारी की और मुंबई के हाथ से मैच छीन लिया। मैकुलम को 48 रनों पर हरभजन ने चलता किया। दिनेश कर्तिक भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। रैना 58 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए लेकिन इसके बाद ड्वेन स्मिथ ने 23 गेंदों में 37 रनों की पारी खेलकर टीम को 18वें ओवर में जीत दिला दी। मुंबई की तरफ से विनय कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने दो विकेट लिया। मिचेल मैक्लेनेघन और क्रुणाल पांड्या आज महंगे साबित हुए। गुजरात की इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद भी प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है और अब कल के आखिरी लीग मैचों के बाद वो टॉप दो में तो जरुर रहेंगी। स्कोरकार्ड: मुंबई इंडियंस: 172/8 (राणा 70, ब्रावो 2/22) गुजरात लायंस: 173/4 (रैना 58, विनय कुमार 2/17)