आईपीएल में शनिवार को खेले गए दिन के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को गुजरात लायंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जबकि मुंबई की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अगर कोलकाता नाइटराइर्स और दिल्ली अपने मैच बड़े अंतर से हार जाती हैं तो रन रेट के आधार पर मुंबई क्वालीफाई कर सकती है। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतिश राणा के 70 रनों की बदौलत 172 रन बनाए। गुजरात लांयस की टीम ने ब्रैंडन मैक्कलम और कप्तान सुरेश रैना की शानदार पारी की बदौलत मैच को जीत लिया। मैच के रोचक आंकड़े: 1- गुजरात लायंस आईपीएल 2016 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। 2- बतौर ओपनर 3 पारियों में एऱोन फिंच 2 बार शून्य पर आउट हुए हैं। 4- ये चौथा मौका है जब गुजरात लायंस की टीम ने पावरप्ले में 70 से ज्यादा रन बनाए हैं। आईपीएल 2016 में कोई दूसरी टीम ऐसा नहीं कर पाई है। 8-2- इस आईपीएल में रनों का पीछा करते हुए गुजरात लायंस की जीत हार का अनुपात रहा है। जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 3 में हार और 1 में जीत हासिल की है। 25- आईपीएल 2016 में मुंबई की टीम ने पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा 25 विकेट गवाए हैं जोकि सभी टीमों में सबसे ज्यादा है। दिल्ली की टीम ने अभी तक 22 विकेट गवाए हैं। 27- मुंबई इंडियंस की टीम ने कल खेले गए मैच के आखिरी 4 ओवरों में मात्र 27 रन बनाए। जबकि 11वें से 16वें ओवर तक उन्होंने 1 विकेट खोकर 73 रन ठोके। 73.07- नीतिश राणा ने आईपीएल 2016 में करीब 73 % रन बाउंड्री के जरिए बटोरे। 104 रनों में से 76 रन उन्होंने बाउंड्री के जरिए बनाए। 100- विनय कुमार आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज है।