कोलकाता में खेले गए आईपीएल के मुकाबले में आज कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 22 रनों से हराकर प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बाद कोलकाता प्ले-ऑफ में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है। चौथी टीम का फैसला अब दिल्ली और बैंगलोर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। टॉस जीतकर हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। रॉबिन उथप्पा ने तेज़ 25 रन बनाये लेकिन बरिंदर सरान ने उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद दीपक हूडा ने कॉलिन मुनरो और गौतम गंभीर को आउट करके कोलकाता को झटका दे दिया। आठवें ओवर में स्कोर 57/3 हो गया था लेकिन यहाँ से युसूफ पठान और मनीष पाण्डेय ने टीम को संभाला। दोनों ने 87 रनों की साझेदारी की और वहां कोलकाता 200 के स्कोर पर जाती हुई दिख रही थी। भुवनेश्वर कुमार ने 2 और मुस्ताफिजुर ने एक विकेट लेकर कोलकाता को सिर्फ 171/6 का ही स्कोर बनाए दिया। मनीष पाण्डेय ने 48 रन बनाये लेकिन उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज योगदान नही दे सका। युसूफ पठान ने 52 रन बनाये। हैदराबाद के लिए कर्ण शर्मा महंगे साबित हुए। लक्ष्य के जवाब में डेविड वॉर्नर को सुनील नरेन ने चौथे ओवर में आउट कर दिया और वो सिर्फ 18 रन ही बना सके। इसके बाद धवन ने नमन ओझा के साथ 58 रन जोड़े लेकिन अर्धशतक बनाने के बाद धवन को कुलदीप यादव ने आउट कर दिया। नमन ओझा 15 रनों की धीमी पारी खेलने के बाद आउट हो गए। युवराज ने 12 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली लेकिन 110 के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद हैदराबाद के लिए लक्ष्य मुश्किल हो गया। दीपक हूडा भी सिर्फ 2 रन बनाकर रन आउट हो गए और उसके तुरंत बाद केन विलियमसन भी 7 रन बनाकर आउट हो गये। जब विलियमसन आउट हुए तब हैदराबाद को जीत के लिए 26 गेंदों में 55 रनों की जरूरत थी। आखिरी 18 गेंदों में जीत के लिए 44 रनों की जरूरत थी। सुनील नरेन ने अपने आखिरी ओवर में हेनरिक्स को आउट कर हैदराबाद की रही-सही उम्मीद भी खत्म कर दी। हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 149/8 ही बना सकी और मैच हार गई। युसूफ पठान को उनके अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। स्कोरकार्ड: कोलकाता नाइटराइडर्स: 171/6 (युसूफ पठान 52*, हूडा 2/16) सनराइजर्स हैदराबाद: 149/8 (धवन 51, नरेन 3/26)