कोलकाता नाइटराइडर्स टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स टखने की चोट के चलते बाहर हो गए हैं। कोलकाता के सहायक कोच साइमन कैटिच ने इस बात की जानकारी दी।
पिछले हफ्ते मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच से पहले हेस्टिंग्स चोटिल हो गए थे। 30 साल के जॉन हेस्टिंग्स ने 4 ओवर में 31 रन दिए थे।
साइमन कैटिच ने कहा, " उस मैच में गेंदबाजी करते वक्त उन्हे काफी दर्द था। कुछ स्कैन कराने के बाद वो ऑस्ट्रेलिया चले गए है। हेस्टिंग्स टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छी तरह घुल मिल गए थे"।
हेस्टिंग्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत काफी अच्छे तरीके से की थी। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में 2.4 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए।
कैटिच ने कहा कि उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को लाने के बारे में बात चल रही है। खिलाड़ी के नाम की घोषणा आईपीएल टैक्नीकल कमेटी के क्लीयरेंस के बाद होगी।
कैटिच ने कहा, "हमने खिलाड़ी की रिप्लेसमेंट को लेकर पेपर भेज दिए हैं। अभी इस मामले में कोई भी बात तय नहीं हो पाई है। आने वाले कुछ दिनों में खिलाड़ी के नाम का एलान हो पाएगा"।
जॉन हेस्टिंग्स को पिछले साल 3 बार कंधे में चोट लग गई थी। उन्होंने सर्जरी न कराकर वर्ल्ड टी-20 औऱ आईपीएल में खेलना जारी रखा।
विक्टोरिया के इस गेंदबाज ने ट्विटर निराशा जताती और केकेआर को टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दी।
हेस्टिंग्स इस साल आईपीएल से बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी है। मुंबई के लेंडल सिमंस और लासिथ मलिंंगा को भी चोट की वजह से बाहर होना पडा।Very disappointed to be leaving early from @KKRiders a great bunch of blokes that will go a long way this #IPL9 #AmiKKR good luck guys
— John Hastings (@johnhastings194) April 18, 2016