आईपीएल 2016 में पहली बार शिरकत कर रही पुणे सुपरजायंट्स का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। कल हुए मैच में उसे कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। केकेआर से गेंद औऱ बल्ले से अच्छा खेल दिखाते हुए मैच में 8 विकेट से अपने नाम किया। बारिश से प्रभावित मैच में पुणे की टीम 17.3 ओवर में 103 रन बना पाई। केकेआर को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 9 ओवरों में 66 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे केकेआर ने यूसुफ पठान के 18 बॉल में 37 रनों की बदौलत हासिल कर लिया। कल हुए मैच के कुछ रोचक आंकड़े: 1- आईपीएल 2016 में पहली बार हुआ जब पुणे के शुरुआती 10 ओवरों में 2 से ज्यादा विकेट गवाए। 1- यह पहला मौका होगा जब धोनी की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। 2- इस आईपीएल में ये दूसरा मौका था, जब किसी टीम ने मैच के पहले ओवर में 2 विकेट खोए। 30 अप्रैल को खेले गए मैच में दिल्ली की टीम ने 2 विकेट गिरे थे। 4- इरफान पठान चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम 1000 से ज्यादा रन और 75 से ज्यादा विकेट हैं। रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और शेन वॉट्सन उनसे पहले ये कारनामा कर चुके हैं। 6- रवि अश्विन 2016 में किसी टी-20 मैच के पहले ओवर में अब तक 6 विकेट ले चुके हैं। जोकि किसी भी बॉलर द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। 7- पुणे की टीम अब तक सभी 7 मैच गंवा चुकी है, जिसमें उन्होंने पहले बल्लेबाजी की। 7- आईपीएल के इतिहास में गौतम गंभीर सबसे ज्यादा बार पहली बॉल पर आउट हुए हैं। अमित मिश्रा और हरभजन सिंह भी 7-7 बार पहली बॉल पर आउट हो चुके हैं। 12- गौतम गंभीर के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड हो गया है। 15- यूसुफ पठान आईपीएल में 15 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं। जोकि क्रिस गेल के 17 बार के बाद दूसरा सर्वाधिक है। 20- इस बार के आईपीएल में कोलकाता की टीम ने सबसे ज्यादा 20 विकेट लिए हैं। 36- धोनी द्वारा कल 22 बॉल में खेली गए 8 रन की पारी आईपीएल में अब तक की दूसरे सबसे धीमी पारी है, जिसमें बल्लेबाज ने 20 से ज्यादा बॉल खेली हों। 100- इरफान पठान ने अपने करियर का 100वां आईपीएल मैच खेला। वो विनय कुमार और प्रवीण कुमार के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं।