विशाखापत्तनम में खेले गए आईपीएल के एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 80 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। मुंबई की ये 13 मैचों में सातवीं जीत है और अब वो आखिरी मैच में जीत हासिल कर प्ले-ऑफ में जगह बनाना चाहेगी। वहीँ दिल्ली की टीम के अभी तीन मुकाबले बचे हैं और वो भी प्ले-ऑफ में जगह बनाने की फिराक में होंगी। मुंबई के लिए आज क्रुणाल पांड्या ने 86 रनों की धुआंधार पारी खेली और साथ में दो विकेट भी लेकर मैन ऑफ़ द मैच अपने नाम किया। टॉस जीतकर आज ज़हीर खान ने टीम में वापसी करते हुए मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। रोहित के साथ आज टीम में वापसी करने वाले मार्टिन गप्टिल ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। यहाँ पर रोहित 31 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद पर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये क्रुणाल पांड्या ने दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 37 गेंदों में 86 रन ठोक डाले।दूसरे विकेट के लिए उन्होंने मार्टिन गप्टिल के साथ 98 रन जोड़े। गप्टिल को 48 रनों पर ज़हीर ने आउट किया। क्रिस मौरिस ने 18वें ओवर में दो विकेट लेकर मुंबई के स्कोर पर लगाम लगाने की कोशिश की लेकिन फिर भी मुंबई ने 206/4 का विशाल स्कोर बना ही लिया। दिल्ली के लिए अमित मिश्रा, शाहबाज़ नदीम और इमरान ताहिर काफी महंगे साबित हुए, ताहिर ने तो अपने चार ओवरों में 59 रन दे डाले। लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की शुरुआत अच्छी नही रही और दूसरे ही ओवर में विनय कुमार ने मयंक अग्रवाल को आउट कर दिया। करुण नायर और संजू सैमसन भी दहाई के अंक तक नही पहुँच सके और बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे क्विंटन डी कॉक के 40 रनों पर आउट होने के बाद दिल्ली की टीम लक्ष्य से भटक गई। 13वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो गेंदों में जेपी डुमिनी और ऋषभ पन्त को आउट करके दिल्ली की सारी उम्मीदें खत्म कर दी। बुमराह ने फिर अमित मिश्रा को भी चलता किया और आखिर में क्रुणाल पांड्या ने ज़हीर खान को आउट करके मुंबई को जीत दिलवा दी। दिल्ली की टीम 126 रन बनाकर आउट हो गई और 80 रनों से मैच हार गई। स्कोरकार्ड: मुंबई इंडियंस: 206/4 (पांड्या 86, मौरिस 2/34) दिल्ली डेयरडेविल्स: 126 (डी कॉक 40, बुमराह 3/13)