आईपीएल 2016: दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर प्ले-ऑफ में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रायपुर में खेले गए आईपीएल के आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हराकर प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। बैंगलोर की तरफ से एक बार फिर कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया और उन्हें लगातार चौथे मैच में मैन ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया। इस जीत की बदौलत बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही और मैच हारने वाली दिल्ली की टीम छठे स्थान पर रही। टॉस जीतकर विराट कोहली ने दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। दूसरे ही ओवर में श्रीनाथ अरविन्द ने ऋषभ पन्त को आउट कर उन्हें शुरूआती झटका दे दिया। इसके बाद क्विंटन डी कॉक और करुण नायर ने 31 रन जोड़े लेकिन नायर चहल की गेंद पर आउट हो गए। संजू सैमसन भी 17 रन बनाकर चहल की ही गेंद पर आउट हो गए। सैम बिलिंग्स को क्रिस जॉर्डन ने चलता किया और पवन नेगी, कार्लोस ब्रेथवेट को क्रिस गेल ने आउट किया और दिल्ली का स्कोर 15 ओवर में 98/6 हो गया। 60 रन बनाकर क्विंटन डी कॉक भी चहल का शिकार बने और चहल ने इस विकेट के साथ पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाया। क्रिस मॉरिस ने 18 गेंदों में 27 रन की पारी खेलकर टीम को 138 के स्कोर तक पहुंचाया। चहल के तीन विकेट और गेल के दो विकेट के अलावा जॉर्डन और अरविन्द ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में बनाग्लोरे की शुरुआत अच्छी नही रही और क्रिस गेल सिर्फ एक रन बनाकर मॉरिस की गेंद पर आउट हो गए। एबी डीविल्य्र्स भी सिर्फ 6 रन बनाकर ज़हीर खान की गेंद पर आउट हो गए। 17/2 के स्कोर से विराट कोहली और केएल राहुल ने तेज़ 66 रन जोड़कर टीम को संभाला। राहुल 38 रन बनाकर ब्रेथवेट की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद शेन वॉटसन भी 18 गेंदों में 14 रन बनाकर पावा नेगी की गेंद पर पर आउट हो गए। हालाँकि कोहली एक क्षोर पर टिके थे और उन्होंने एक और बेहतरीन अर्धशतक लगाया। स्टुअर्ट बिन्नी के साथ मिलकर उन्होंने टीम को 19वें ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। 24 मई को पहले क्वालीफ़ायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला गुजरात लायंस से होगा, वहीँ 25 मई को एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। स्कोरकार्ड: दिल्ली डेयरडेविल्स: 138/7 (डी कॉक 60, चहल 3/32) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 139/4 (कोहली 54, राहुल 38)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now