बैंगलोर में खेले गये पहले क्वालीफ़ायर में आज जबरदस्त वापसी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात लायंस को चार विकेट से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली। बैंगलोर के लिए एबी डीविलियर्स ने 79 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और इकबाल अब्दुल्ला ने उनका बेहतरीन तरीके से साथ दिया और दोनों ने मिलकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। 2011 के बाद पहली बार बैंगलोर की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। वहीँ गुजरात का सामना अब एलिमिनेटर की विजेता से दूसरे क्वालीफ़ायर में होगा। टॉस जीतकर आज कोहली ने गुजरात को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। गुजरात की शुरुआत बहुत खराब रही और दूसरे ओवर में इकबाल अब्दुल्ला इ मैकलम और फिंच दोनों को आउट कर दिया। रैना भी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। हालाँकि इसके बाद ड्वेन स्मिथ ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर टीम को संभाला और चौथे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। लेकिन फिर से इसके बाद जडेजा और ब्रावो को वॉटसन ने दो लगातार गेंदों में आउट कर दिया। एकलव्य द्विवेदी ने 19 रन बनाये और ड्वेन स्मिथ ने 41 गेंदों में 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली। बैंगलोर की तरफ से वॉटसन ने 29 रन देकर चार विकेट लिया और क्रिस जॉर्डन ने उनका साथ देते हुए दो विकेट लिए। इकबाल अब्दुल्ला को दो और चहल को एक विकेट मिला और गुजरात को इन सबने मिलकर 158 रन ऑल आउट कर दिया। वॉटसन को उनके चार विकेट की बदौलत पर्पल कैप मिल गया। लक्ष्य के जवाब में बैंगलोर की शुरुआत बहुत ही ज्यादा खराब रही और आज कोहली खाता खोले बिना आउट हो गए। धवल कुलकर्णी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर चार विकेट लिया। उन्होंने कोहली के अलावा गेल, केएल राहुल और सचिन बेबी को चला किया। शेन वॉटसन भी सिर्फ एक रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हो गए और बैंगलोर का स्कोर 29/5 हो गया। स्टुअर्ट बिन्नी ने 21 रन बनाये लेकिन उन्हें भी जडेजा ने आउट करके बैंगलोर को मुश्किल परिस्थिति में डाल दिया। लेकिन अभी एबीडी खेल रहे थे और उन्होंने इकबाल अब्दुल्ला के साथ सातवें विकेट के लिए 91 रन जोड़े और टीम को जीत तक पहुंचा दिया।एबीडी विलियर्स ने 47 गेंदों में 79 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इक़बाल अब्दुल्ला ने 25 गेंदों में 33 रनों की बेशकीमती पारी खेली। कल एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। स्कोरकार्ड: गुजरात लायंस: 158 (स्मिथ 73, वॉटसन 4/29) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 159/6 (डीविलियर्स 79*, कुलकर्णी 4/14)