ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले गए आईपीएल के एक मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक और धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को उन्ही के घर में 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। इस जीत के साथ अब बैंगलोर के 12 मैचों में 12 पॉइंट हो गए है और बचे हुए दोनों मैच जीतकर वो प्ले-ऑफ में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। वहीँ कोलकाता नाइटराइडर्स के 12 मैचों में 14 पॉइंट हैं और उन्हें भी प्ले-ऑफ में जाने के लिए कम से कम एक मैच जीतना जरुरी है। टॉस जीतकर आज कोहली ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। कोलकाता की शुरुआत बहुत अच्छी नही रही और दूसरे ही ओवर में रॉबिन उथप्पा इक़बाल अब्दुल्ला की गेंद पर आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद कप्तान गौतम गंभीर और मनीष पाण्डेय ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े और दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। गंभीर 51 रन बनाकर रन आउट हुए और मनीष ने 50 रन बनाये और उन्हें श्रीनाथ अरविन्द ने आउट किया। इसके बाद युसूफ पठान सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए और सूर्यकुमार यादव भी 5 रन बना पाए। छठे विकेट के लिए शकीब अल हसन और आंद्रे रसेल ने तेज़ 58 रन जोड़े और कोलकाता ने 20 ओवरों में 183/5 क स्कोर खड़ा किया। शकीब ने 18 और रसेल ने 19 गेंदों में 39 रन बनाये। बैंगलोर की तरफ से श्रीनाथ अरविन्द ने 2, इक़बाल अब्दुल्ला और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में बैंगलोर को क्रिस गेल ने धमाकेदार शुरुआत दी और 31 गेंदों में 49 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की। उन्होंने पहले विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 45 गेंदों में 71 रन जोड़े। गेल को सुनील नरेन ने आउट किया और उसके बाद बल्लेबाजी करने आये एबी डीविलियर्स ने फिर कोलकाता को कोई मौका नही दिया। दोनों ने इस सीजन में पांचवीं बार शतकीय साझेदारी की और टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी। कोहली ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 रन बनाये और उनके साथ एबीडी ने 59 रन बनाये। दोनों ने 115 रन जोड़े। विराट कोहली को उनके एक और अर्धशतक के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। स्कोरकार्ड: कोलकाता नाइटराइडर्स: 183/5 (गंभीर 51, मनीष पाण्डेय 50) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 186/1 (कोहली 75*, एबी डीविलियर्स 59*)