आईपीएल 2016, बैंगलोर Vs गुजरात: मैच के शानदार आंकड़े

आईपीएल 2016 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में बैंगलोर ने गुजरात लायंस को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। एक समय गुजरात का स्कोर 9 रन पर 3 विकेट हो गया था। लेकिन ड्वेन स्मिथ ने अच्छी पारी खेली, जिसकी बदौलत लांयस सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचे। धवल कुलकर्णी ने अपनी धारदार बॉलिंग की वजह से आरसीबी खेमे में खलबली मचा दी। लेकिन एबी डीविलियर्स और इकबाल अब्दुल्ला ने सूझ बूझ से बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। मैच के आंकड़ों पर एक नजर: 0- बैंगलोर में खेले गए सभी 8 मैचों में अभी तक किसी भी कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी नहीं की। 1- ये पहला मौका है जब बैंगलोर के गेंदबाजों ने विरोधी टीम के 10 रन से पहले ही 3 विकेट गिरा दिए। 1- आईपीएल मैच के पहले 6 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा ईशांत शर्मा के बाद धवल कुलकर्णी के नाम है। 1- गुजरात लायंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पिछले 5 मैचों में से सिर्फ 1 में जीती है। 10 में से उनकी 8 जीत चेज़ करते हुए आई है। 2- दूसरी बार शेन वॉट्सन ने अपने टी-20 करियर में 4 विकेट हॉल लिया है। 4- धवल कुलकर्णी ने मैच में 14 रन देकर 4 विकेट लिए, ये उनका टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 7- इस मैच में 7 ऐसे बल्लेबाज खेल रहे थे जिनके नाम टी20 मैचों में 5 हजार से ज्यादा रन है। इनमें गेल, कोहली, मैक्कलम, रैना, वॉट्सन, ड्वेन स्मिथ और डीविलियर्स शामिल हैं। 14- कुलकर्णी ने इस बार आईपीएल के पावरप्ले के दौरान 14 विकेट लिए। ये मिचेल जॉनसन के 16 और मोहित शर्मा के 15 विकेट के बाद तीसरा बेस्ट है। 19- एबी डीविलियर्स के नाम इस आईपीएल में 19 कैच हो गई है जोकि किसी भी टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैचों का रिकॉर्ड है। 23- गुजरात ने पहले 6 ओवरों में 23 रन जोड़े। जोकि पावरप्ले में आरसीबी के खिलाफ सबसे कम स्कोर था। 51- 51 टी20 पारियों बाद विराट कोहली कल आईपीएल पहली बार जीरो पर आउट हुए। 79- डीविलियर्स द्वारा कल बनाए गए 79 रन उनके द्वारा रनों का पीछा करते हुए दूसरा बड़ा स्कोर था। 85- स्मिथ और दिनेश कार्तिक द्वारा की गई पार्टनरशिप आईपीएल में किसी टीम के 10 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद सबसे अच्छी थी। 91- डीविलियर्स और अब्दुल्ला के बीच हुई 7वें विकेट की साझेदारी आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे अच्छी साझेदारी है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now