सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाज़ी आईपीएल में इस बार सबसे मजबूत गेंदबाज़ी रही है। उनके शीर्ष स्तर के गेंदबाज़ हैं। जिनमें नीलामी में खरीदे गये मुस्ताफिजुर रहमान इस सीजन के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ साबित हुए। भुवनेश्वर कुमार, मुस्ताफिजुर रहमान, बरिंदर सरन और आशीष नेहरा सनराइजर्स के गेंदबाज़ी आक्रमण के मुख्य गेंदबाज़ हैं। इन चारों गेंदबाजों ने मिलकर 55 विकेट लिए हैं। जिसमें भुवनेश्वर(18) और मुस्ताफिजुर(16) पर्पल कैप के दौड़ में भी शामिल हैं। इसके आलावा दोयम दर्जे के गेंदबाज़ मोइसेस हेनरिक्स ने भी इस सीजन में 10 विकेट लिए हैं। नेहरा चोट की वजह से टीम से बाहर हो गये हैं। लेकिन उन्होंने अपने हर मैच में टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। नेहरा का जाना हैदराबाद के लिए बुरा साबित हुआ है।
Edited by Staff Editor