युवराज सिंह बीते 3 सीजन में तीन अलग-अलग फ्रैंचाइज़ी से खेल चुके हैं। आईपीएल के शुरू में वह अपनी टीम के सबसे बड़े सितारे थे। हालाँकि इस वेटरन आलराउंडर ने अपनी सभी टीमों को मायूस किया है। पहले महीने आईपीएल से बाहर रहने के बाद युवराज सिंह ने मई में हैदराबाद के लिए वापसी की। हालाँकि उनके आंकड़े उतने अच्छे नहीं हैं लेकिन उन्होंने 7 मैचों में 24.33 के औसत और 30 के स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाये हैं। लेकिन अगर गौर किया है तो इस 34 वर्षीय बल्लेबाज़ ने हाल के मैचों में गेंद को अच्छे से और बड़ी सफाई से सीमा के पार पहुँचाया है। जो उनकी फॉर्म वापसी के लिए अच्छा संकेत है। प्लेऑफ़ में युवराज सिंह की बल्लेबाज़ी एसआरएच के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। लेखक-डेविड जेम्स, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor