शाहरुख (50) ने बुधवार को ट्विटर पर सनराइजर्स हैदराबाद को शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफायर के लिए शुभकामनाएं दीं। शाहरुख ने लिखा, "इनकार नहीं कर सकता कि बुरा महसूस हो रहा है कि हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया..कई बार आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी काफी नहीं होता। शुभकामनाएं एसआरएफ।" किंग खान ने अपनी टीम की चीयरलीर्ड्स की भी एक फोटो शेयर की। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, "मैंने हमेशा मेरे केकेआर के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और इतना जोशोखरोश लाने वाली लड़कियों के लिए कुछ नहीं कहा। मैं आपसे प्यार करता हूं लड़कियों और आपका शुक्रिया।" शाहरुख की आगामी फिल्म 'रईस' है, जिसके निर्देशक राहुल ढोलकिया हैं। इसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी व पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी हैं। इसमें सनी लियोन का एक खास गाना है। --आईएएनएस