आईपीएल 2016: गुजरात लायंस को हराकर फाइनल में पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद

दिल्ली में खेले गए दूसरे क्वालीफ़ायर में आज सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैच हालाँकि आखिरी ओवर तक गया लेकिन हैदराबाद की तरफ से डेविड वॉर्नर ने 93 रनों की बेहतरीन कप्तानी पारी खेली और मैच गुजरात के हाथों से छीन लिया। वॉर्नर को मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। रविवार को फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से बेंगलुरु में होगा। टॉस जीतकर वॉर्नर ने पहले गेंदबजी का निर्णय लिया। हैदराबाद की टीम में आज मुस्ताफिजुर रहमान की जगह ट्रेंट बोल्ट को शामिल किया गया था। गुजरात के लिए आज ब्रेंडन मैकलम के साथ एकलव्य द्विवेदी ओपनिंग करने आये लेकिन पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने एकलव्य को चलता किया। सुरेश रैना भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। मैकलम और दिनेश कार्तिक ने फिर 44 रन जोड़े लेकिन कार्तिक भी 26 रन बनाकर आउट हो गए। 12वें ओवर में मैकलम भी 32 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि आरोन फिंच ने एक क्षोर संभाले रखा और अपने अर्धशतक की बदौलत स्कोर को कम नही होने दिया। स्मिथ सिर्फ एक रन बना सके लेकिन ड्वेन ब्रावो ने तेज़ 20 रन बनाकर गुजरात लायंस को 162/7 के स्कोर पर पहुंचाया। हैदराबाद की तरफ से भुवी और बेन कटिंग ने दो-दो और बिपुल शर्मा, ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद की सुरुआत अच्छी नही रही और शिखर धवन खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन डेविड वॉर्नर टिके रहे। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन दूसरी तरफ हेनरिक्स 11, युवराज 8, दीपक हूडा 4, बेन कटिंग 8 और नमन ओझा 10 रन बनाकर आउट हुए। सातवें विकेट की साझेदारी में बिपुल शर्मा वॉर्नर का साथ देने आये और दोनों ने 21 गेंदों में 46 रन जोड़कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। वॉर्नर ने 93 और बिपुल शर्मा ने तेज़ 27 रन बनाये। गुजरात की तरफ से शिविल कौशिक और ब्रावो ने दो-दो विकेट लिया लेकिन प्रवीण कुमार और धवल कुलकर्णी विकेट लेने में असफल रहे और यहीं गुजरात ने मैच गंवाया। स्कोरकार्ड: गुजरात लायंस: 162/7 (फिंच 50, कटिंग 20/2) सनराइजर्स हैदराबाद: 163/6 ()वॉर्नर 93*, कौशिक 2/22)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now