करो या मारो के मुक़ाबले मे दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलंज़र्स बैंग्लोर की नज़र प्लेऑफ मे जगह बनाने पर थी। दोपहर को हुए मुक़ाबले मे कोलकाता ने अपनी जीत से न सिर्फ अपनी जगह प्लेऑफ मे पक्की की बल्कि रायपुर मे होने वाले मुक़ाबले को एक नॉकआउट बना दिया । इस जीत के साथ आरसीबी एक अच्छे रन रेट के दम पर दूसरे नंबर पर आ गए। विराट कोहली को टॉस जीतकर गेंदबाजी में कोई भी हिचक नही थी और इसी दबाव में डेयरडेविल्स एक छोटे स्कोर पर सिमट कर रह गए। दिल्ली के लिए बस क्विंटन डी कॉक ही अच्छी पारी खेल पाए। क्रिस गेल और एबी डी विल्लीएर्स का विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद विराट ने विपक्षी टीम के कप्तान ज़हीर खान के नई गेंद के स्पेल को काफी अच्छे तरीके से खेला। विराट को लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे केएल राहुल का भी अच्छा साथ मिला, आरसीबी के कप्तान ने एक बार फिर टीम का लीड करते हुए जीत दिलाई और साथ मे दूसरे स्थान पर भी ले गए। दिल्ली और बेंगलोर के बीच मैच से कुछ आंकड़े: 0- दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से इस साल टॉप 10 विकेट टेकर्स में कोई भी गेंदबाज शामिल नही, टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट 13 अमित मिश्रा ने लिए हैं। 2- गेल ने इस मैच मे दो विकेट एक ही ओवर मे लिए। इससे पहले गेल ने टूर्नामेंट मे पाँच ओवर डाले, जिसमें उन्होंने मात्र 28 रन दिए बिना कोई विकेट लिए। 2- इस साल आईपीएल मे सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ है कि आरसीबी ने 50 रन के अंंदर दो विकेट गवा दिए, इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने घर मे खेलते हुए ऐसा हुआ था। 2- आरसीबी ने इस साल दूसरे स्थान पर लीग स्टेज खत्म किया है। इससे पहले पिछले पाँच सालों में जिस भी टीम ने दूसरे स्थान पर खत्म किया है अंत मे उसी ने खिताब भी अपने नाम किया । 5- यह पांचवा मौका है जब आरसीबी प्लेऑफ मे पहुंची है। चेन्नई सुपर किंग्स (8) और मुंबई इंडियंस (6) बार प्लेऑफ में पहुंची है। 10- विराट कोहली इस साल आईपीएल मे 10 फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके है , 27 वर्षीय कोहली विश्व के एक मात्र बल्लेबाज़ है जिन्होंने यह कारनामा किया है। उन्होंने साल 2014 में इंग्लैंड के जेसन रॉय द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा। 16- आरसीबी के स्पीनर्स ने पिछले चार मुकाबलो में 16 विकेट लिए हैं। अगर तुलना करें तो पहले दस मुकाबलों में उन्होने सिर्फ 15 विकटें ही ली थी। 18- क्विंटन डी कॉक 120 टी-20 मैचों में 18 हाल्फ सेंचुरीज लगा चुके है। इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने अब तक टी20 में तीन शतक भी लगाये है । 19- 19 विकटे ले चुके है युजवेंद्र चहल इस साल आईपीएल में। इस युवा लेग स्पिनर ने दूसरे नंबर पर काबिज भुवनेश्वर कुमार से तीन मैच कम खेले है। 19- 19 फिफ्टी प्लस साझेदारी हुई है इस साल आईपीएल में आरसीबी के लिए। कोहली सबसे ज्यादा 16 बार उन साझेदारियों मे शामिल रहे। 29- डीकॉक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 आईपीएल मैचों में सिर्फ 29 रन ही बनाए थे। 35- 35 बदलाव किए इस साल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने। उनके लिए सिर्फ करूण नायर, संजू सैमसन और अमित मिश्रा ने सभी 14 मुक़ाबले खेले । 52- 52 गेंदे खेली डी कोक ने अपनी 60 रन की पारी मे, अक्सर तेज़ रन बनाने के लिए मशहूर अपनी पारी मे सिर्फ पाँच चौके और एक छक्का ही लगा पाये। 900- कोहली अब तक आईपीएल मे 900 रन बनाने वाले एक मात्र बल्लेबाज है , उनके पास अभी भी ज्यादा से ज्यादा तीन पारियां है 1000 रन तक पहुंचने में, उन्हे सिर्फ 81 रन की और दरकार है। लेखक- राम कुमार, अनुवादक- मयंक महता