सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए मनन वोहरा ने 95 रनों की नाबाद पारी खेली थी। लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और अपना शतक भी नहीं पूरा कर पाए थे। सनराजर्स के 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय किंग्स इलेवन की टीम ने 82 रनों पर अपने 6 विकेट गवां दिए थे। यहां से उनकी हार लगभग तय लग रही थी। लेकिन मनन वोहरा ने एक छोर शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया। लेकिन जीत के और अपने शतक के करीब आकर वो आउट हो गए। नतीजा ये हुआ कि उनकी टीम 5 रनों से मैच हार गई। बीच के ओवरो में किंग्स इलेवन ने 2 ओवर में 41 रन बना दिए। टीम को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए महज 16 रन चाहिए थे। लेकिन मनन वोहरा के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ा शॉट नहीं लगा पाया। भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए और आखिरी ओवर में उन्होंने पंजाब के बल्लेबाजों को रन भी नहीं बनाने दिया। मैच के बाद वोहरा ने कहा कि' मैं मैच में 14-15 ओवर तक बल्लेबाजी करना चाहता था, क्योंकि मुझे पता था कि अगर मैं इतने ओवर तक क्रीज पर रहा तो हम जीत के करीब पहुंच जाएंगे'।