कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन की पिच पर युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने राइजिंग पुणे सूपरजाएंट्स के लिए मैच विनिंग पारी खेली। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिपाठी ने तूफानी बल्लेबाजी की और महज 23 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। राहुल त्रिपाठी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के हर गेंदबाज की गेंद पर रन बनाया। अर्धशतक बनाने के बाद उन्होंने कुलदीप यादव को टार्गेट किया और लगातार 3 छक्के जड़ दिए। हालांकि राहुल त्रिपाठी महज 7 रन से अपना शतक बनाने से चूक गए और 93 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन उनकी इस धुंआधार पारी की बदौलत पुणे ने जीत दर्ज की। राहुल त्रिपाठी को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द् मैच चुना गया। अवॉर्ड लेते समय इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ' गेंद को देखकर मारना मेरी प्राथमिकता थी। मुझे पता था कि इन चीजों पर मुझे सुधार की जरुरत है। लेकिन जो मैं कर सकता हूं वो कर रहा हूं। मैंने कुछ छक्के लगाए और गेंद को इतने अच्छे से हिट करके मुझे काफी अच्छा लग रहा है'।