आईपीएल के इतिहास में ऋषभ पंत की ये पारी काफी लंबे समय तक याद रखी जाएगी। गुजरात लायंस के 209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋषभ पंत ने वर्ल्ड क्रिकेट को बताया कि उनके अंदर कितनी प्रतिभा है। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद ऋषभ पंत ने संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तेजी से रन बनाना शुरु किया। दोनों के बीच 143 रनों की साझेदारी हुई जिसमें ज्यादातर रन ऋषभ पंत के थे। पंत की आक्रामक बल्लेबाजी का नतीजा ये था कि अपने पहले 25 रन उन्होंने 10 गेंदो पर बना डाले। बेसिल थंपी के ओवर में चौका लगाकर उन्होंने अपनी पारी की जो आक्रामक शुरुआत की उसके बाद वापस मुड़कर नहीं देखा। जेम्स फॉकनर के एक ओवर में तो उन्होंने 23 रन बना डाले। हालांकि ऋषभ पंत महज 3 रन से मैच में अपना शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 43 गेंदों पर 9 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 97 रनों की पारी खेली। थंपी की गेंद पर उनके बल्ले के का किनारा लेकर गेंद सीधा विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के दस्तानों में समा गई। मैच के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटोर और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा कि' ये देखकर मुझे काफी अच्छा लगा कि ऋषभ पंत 97 रनों तक पहुंचने के बावजूद अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहा था और टीम की जीत के बारे में सोच रहा था'। लेखक-रोहित संकर अनुवादक-सावन गुप्ता