IPL 2017: ड्वेन ब्रावो के 5 अच्छे विकल्प

irfaaan

गुजरात लायंस के आलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो चोट की वजह से इस आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने गुजरात लायंस के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से टीम प्वाइंट टेबल में सबसे टॉप पर रही थी और प्लेऑफ तक पहुंची थी। लेकिन इस बार ड्वेन ब्रावो एक मैच भी लायंस के लिए नहीं खेल पाए हैं और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर दिख रहा है। टीम अंकतालिका में निचले पायदान पर है। उम्मीद थी कि वो कुछ दिनों में अपनी चोट से उबर कर वापसी करेंगें लेकिन अब वो पूरी तरह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं। ऐसे में खराब फॉर्म में चल रही गुजरात लायंस की टीम को तगड़ा झटका लगा है। ड्वेन ब्रावो को बिग बैश लीग के दौरान चोट लगी थी और अभी तक वो इससे उबर नहीं पाए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले गुजरात लायंस के मालिक केशव बसंल ने ट्विटर पर ब्रावो के नहीं खेलने की पुष्टि की। वहीं टॉस के समय कप्तान सुरेश रैना ने बताया कि ब्रावो चोट से अच्छी तरह रिकवर कर रहे हैं लेकिन भारतीय मौसम उन्हें सूट नहीं कर रहा है। रैना ने बताया कि ब्रावो को पूरी तरह से ठीक होने में 4 हफ्ते का समय लगेगा और टीम को अब उनके विकल्प की तलाश है। आइए आपको बताते हैं वो कौन से 5 प्लेयर हो सकते हैं जो गुजरात लांयस के लिए ड्वेन ब्रावो की जगह ले सकते हैं। 1.इरफान पठान इस आईपीएल सीजन में सबको जानकर बहुत हैरानी हुई कि आईपीएल की नीलामी में भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को कोई खरीददार नहीं मिला। नीलामी से एक दिन पहले ही सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में इरफान पठान ने शानदार प्रदर्शन किया था। नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिलने के बाद इरफान पठान काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने ट्वीट करके अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। पठान ने बताया कि कैसे अपने करियर में वो अनेक चुनौतियों का सामना कर आगे बढ़ रहे हैं। '2010 में मुझे 5 फ्रैक्चर हुए। फिजियो ने मुझसे कहा कि अब शायद मैं क्रिकेट कभी ना खेल पाऊं। तब मैंने कहा कि मैं हर दर्द सह सकता हूं लेकिन अपने देश की तरफ से क्रिकेट नहीं खेलने का दर्द नहीं बर्दाश्त कर सकता। मैंने काफी मेहनत की और ना केवल वापसी की बल्कि भारतीय टीम में भी जगह बनाई। मुझे अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। इस समय भी मेरे सामने नई चुनौती है लेकिन मैं इससे जल्द वापस आ जाउंगा। मुझे काफी लोगों की दुआएं मिल रही हैं। मैं इसे अपने फैंस के साथ साझा करना चाहता हूं जो अब भी मुझे सपोर्ट कर रहे हैं" चोट की वजह से इरफान पठान सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में काफी मैच नहीं खेल पाए लेकिन जितने मैचो में उन्होंने खेला उसमें शानदार प्रदर्शन किया। 4 मैचो में 6.28 की इकॉनामी रेट से उन्होंने 5 विकेट चटकाए। गुजरात लायंस के लिए इस समय वो ब्रावो की जगह बेहतर विकल्प हो सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये भी है कि इरफान पठान गुजरात के ही रहने वाले हैं। 2. एंडिले फेहलूक्वायो andlly 2015-16 के घरेलू सीजन में एंडिले साउथ अफ्रीका के टी-20 कंपटीशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 21.75 की औसत से उन्होंने 21 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम में जगह मिली। जिम्बॉब्वे के खिलाफ अनाधिकृत टेस्ट मैच में एंडिले ने 62 रन देकर 5 विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत दिलाई। ये उनके करियर का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है। ऑस्ट्रेलिया में हुए 50 ओवरों के क्वाड्रैंगुलर टूर्नामेंट में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। सितंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें साउथ अफ्रीका की टीम में जगह मिली। गेंदबाजी के अलावा एंडिले बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं। अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में 6 पारियों में वो अब तक 125 रन बना चुके हैं और 24 घरेलू वनडे मैचो में 535 रन बनाए हैं। हालांकि टी-20 में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है लेकिन आईपीएल में वो गुजरात लायंस के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इससे पहले वो भले ही किसी टी-20 लीग में ना खेले हों लेकिन फिर भी वो गुजरात लायंस के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। 3. ग्रांट इलियट grant 2015 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में डेल स्टेन की 5वीं गेंद पर शानदार छक्का लगाकर ग्रांट इलियट ने न्यूजीलैंड की टीम को पहली बार वर्ल्ड के फाइनल तक पहुंचाया था। इंग्लैंड के टी-20 कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए ग्रांट इलियट ने इस साल के शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ग्रांट इलियट न्यूजीलैंड के लिए 83 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इलियट काफी विस्फोटक बल्लेबाज थे और महज कुछ ओवरों के अंदर मैच का पासा पलट देते थे। वहीं स्विंग गेंदबाजी भी वो काफी अच्छी करते थे। इलियट ने न्यूजीलैंड की टीम को कई बार अकेले दम पर मैच जिताया है। ऐसे में गुजरात लांयस के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इलियट ने हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लिया था। आईपीएल में भी वो गुजरात लांयस के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। 4. जेम्स नीशम jamesss इस साल की शुरुआत में फरवरी में कीवी बल्लेबाज जेम्स नीशम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में काफी बेहतरीन पारी खेली थी। इसकी वजह से कीवी टीम मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने में सफल रही। जेम्स नीशम ने 57 गेंदो पर 6 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। उन्होंने रॉस टेलर के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को 6 रनों से जीत दिलाई। पिछले 5 महीने से वनडे मैचो में जेम्स नीशम काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने पिछली 10 पारियो में 41 की औसत से रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 गेंदों पर उन्होंने 74 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी 71 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में भी नीशम ने 13 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो में 11 विकेट चटकाए हैं, जबकि 33 वनडे इंटरनेशनल मैचो में भी नीशम 32 विकेट चटका चुके हैं। आईपीएल के 7वें सीजन में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने खरीदा था और 8वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन चोट की वजह से वो एक भी मैच नहीं खेल पाए। सीन एबॉट SEAN 2016-17 के बीबीएल सीजन में सीन एबॉट ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। खासकर अपनी गेंदबाजी से उन्होंने सबको प्रभावित किया। उनकी स्लोअर वन, यॉर्कर और बाउंसर गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी चुनौती थी। स्ट्राइकर के खिलाफ उन्होंने 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए और सेमीफाइनल मुकाबले के सुपर ओवर में काफी ठंडे दिमाग से गेंदबाजी की। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 8 लगातार मैचो में कम से कम एक विकेट चटकाए हैं और ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में विजयी रन बनाया। वहीं स्टार्स के खिलाफ 17 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारी खेलकर उन्होंने अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। सीन एबाट को 2015 के सीजन में आरसीबी की टीम ने एक करोड़ में खरीदा था लेकिन टीम संतुलित होने की वजह से 2017 की नीलामी से पहले उनको रिलीज कर दिया। लेखक- उमैमा सईद अनुवादक-सावन गुप्ता