2015 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में डेल स्टेन की 5वीं गेंद पर शानदार छक्का लगाकर ग्रांट इलियट ने न्यूजीलैंड की टीम को पहली बार वर्ल्ड के फाइनल तक पहुंचाया था। इंग्लैंड के टी-20 कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए ग्रांट इलियट ने इस साल के शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ग्रांट इलियट न्यूजीलैंड के लिए 83 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इलियट काफी विस्फोटक बल्लेबाज थे और महज कुछ ओवरों के अंदर मैच का पासा पलट देते थे। वहीं स्विंग गेंदबाजी भी वो काफी अच्छी करते थे। इलियट ने न्यूजीलैंड की टीम को कई बार अकेले दम पर मैच जिताया है। ऐसे में गुजरात लांयस के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इलियट ने हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लिया था। आईपीएल में भी वो गुजरात लांयस के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।