इस साल की शुरुआत में फरवरी में कीवी बल्लेबाज जेम्स नीशम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में काफी बेहतरीन पारी खेली थी। इसकी वजह से कीवी टीम मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने में सफल रही। जेम्स नीशम ने 57 गेंदो पर 6 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। उन्होंने रॉस टेलर के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को 6 रनों से जीत दिलाई। पिछले 5 महीने से वनडे मैचो में जेम्स नीशम काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने पिछली 10 पारियो में 41 की औसत से रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 गेंदों पर उन्होंने 74 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी 71 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में भी नीशम ने 13 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो में 11 विकेट चटकाए हैं, जबकि 33 वनडे इंटरनेशनल मैचो में भी नीशम 32 विकेट चटका चुके हैं। आईपीएल के 7वें सीजन में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने खरीदा था और 8वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन चोट की वजह से वो एक भी मैच नहीं खेल पाए।