2016-17 के बीबीएल सीजन में सीन एबॉट ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। खासकर अपनी गेंदबाजी से उन्होंने सबको प्रभावित किया। उनकी स्लोअर वन, यॉर्कर और बाउंसर गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी चुनौती थी। स्ट्राइकर के खिलाफ उन्होंने 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए और सेमीफाइनल मुकाबले के सुपर ओवर में काफी ठंडे दिमाग से गेंदबाजी की। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 8 लगातार मैचो में कम से कम एक विकेट चटकाए हैं और ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में विजयी रन बनाया। वहीं स्टार्स के खिलाफ 17 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारी खेलकर उन्होंने अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। सीन एबाट को 2015 के सीजन में आरसीबी की टीम ने एक करोड़ में खरीदा था लेकिन टीम संतुलित होने की वजह से 2017 की नीलामी से पहले उनको रिलीज कर दिया। लेखक- उमैमा सईद अनुवादक-सावन गुप्ता