इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे खास बात ये है कि इसमें दुनिया भर के टैलेंटेड खिलाड़ी एकसाथ खेलते हैं। भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों ने भी आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी है। कई विदेशी खिलाड़ियों ने भारतीयों के दिल में जगह बनाई है। लेकिन इन सबमें क्रिस गेल एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो अपनी लोकप्रियता को अलग लेवल तक लेकर गए। अपनी तूफानी पारियों और लंबे-लंबे छक्कों की वजह से उनके भारत में करोड़ों फैन हो गए हैं।
गेल छोटे प्रारूप के काफी शानदार खिलाड़ी हैं। वे वेस्टइंडीज की तरफ से छोटे प्रारुप में तो खेलते ही हैं, साथ ही दुनिया भर की टी-20 लीगों में भी गेल हिस्सा लेते हैं। हर लीग में गेल अपने खेल से सबका दिल जीत लेते हैं।
आईपीएल में भी गेल खासे सफल रहे हैं। अब तक 9 सीजन में वो 5 शतक लगा चुके हैं, जबकि 19 अर्धशतक भी इन 9 सालों में वो जड़ चुके हैं। हालांकि पिछले 3 सीजन में गेल का फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन उम्मीद है कि इस सीजन में वो शानदार बल्लेबाजी करेंगे। पहले मैच में सनराइजर्स के खिलाफ उन्होंने अपने फॉर्म में होने का संकेत भी दे दिया।
गेल ने तो वैसे कई बेहतरीन पारियां आईपीएल में खेली हैं लेकिन उनकी कुछ पारियां ऐसी रही हैं जो कि लोगों के जेहन में अब भी ताजा हैं। तो आइए जानते हैं गेल के उन 5 तूफानी पारियों के बारे में।
1. 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों पर 175 रन
2013 के आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैच में गेल ने तूफानी पारी खेली। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्होंने पुणे के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 66 गेंदों पर 175 रन बना डाले।
गेल की तूफानी पारी का आलम ये था कि मात्र 30 गेंदो पर ही उन्होंने शतक जड़ दिया जो कि आईपीएल का अब तक का सबसे तेज शतक है। गेल ने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2010 के सीजन में 37 गेंदों पर शतक बनाया था।
गेल ने अपनी 175 रनों की पारी में 13 चौके और 17 लंबे-लंबे छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 265 का रहा।