2011 के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ क्रिस गेल ने अपना दूसरा शतक लगाया। किंग्स इलेवन के गेंदबाजों के पास गेल की बल्लेबाजी का कोई तोड़ नहीं था। विस्फोटक पारी खेलते हुए गेल ने 49 गेंदो पर 107 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरो में 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गेल ने अपनी 107 रनों की पारी के दौरान 9 छक्के और 10 चौके जड़े। 15वें ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए। अगर वो थोड़ी देर और क्रीज पर रह जाते तो आरसीबी का स्कोर 250 तक भी जा सकता था।
Edited by Staff Editor