IPL 2017: आईपीएल की 5 सबसे संतुलित टीमें

आईपीएल की नीलामी में इस बार फ्रेंजाइजी टीमों ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए। एक तरफ बेन स्टोक्स और बेन स्टोक्स जहां इस बार के आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे तो वहीं कुछ स्टार खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनके लिए बोली ही नहीं लगी, यानि इसबार के आईपीएल में वो नहीं दिखेंगे। इशांत शर्मा, इरफान पठान और इमरान ताहिर इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। वहीं दूसरी तरफ टी नटराजन और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों के लिए अच्छी बोली लगी। कुछ टीमें तो अपने पसंदीदा खिलाड़ी को हासिल करने में कामयाब रहीं तो कुछ टीमों को थोड़े से ही संतोष करना पड़ा। इस बार ये पहला आईपीएल होगा जिसमें भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी नहीं करेंगे। उनकी जगह स्टीव स्मिथ राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान होंगे। सभी फ्रेंजाइजी ने इस नीलामी में अपने-अपने हिसाब से खिलाड़ियों को चुन लिया। किसी ने गेंदबाज पर ज्यादा फोकस किया तो किसी ने बल्लेबाज पर तो किसी ने ऑलराउंडर पर। सभी टीमें आईपीएल की प्रबल दावेदार लग रही हैं। लेकिन आइए आपको बताते हैं आईपीएल सीजन 2017 की सबसे संतुलित 5 टीमों के बारे में। 1.कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता नाइट राइडर्स एकमात्र ऐसी टीम है जो कि आईपीएल नीलामी में खिलाड़ियों के चयन में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाती और बहुत सोच-समझकर कदम उठाती है। हमेशा केकेआर ने काफी अच्छे खिलाड़ियों के लिए नीलामी में बोली लगाई है। ना तो वो ज्यादा महंगे खिलाड़ी की तरफ भागते हैं और ना ही किसी नामी-गिरामी खिलाड़ी के लिए ज्यादा पैसा खर्च करने की कोशिश करते हैं। इस बार की नीलामी में भी उन्होंने क्रिस वोक्स जैसे काफी अच्छें गेंदबाज को चुना। एक तरफ सभी टीमें बेन स्टोक्स और टाइमल मिल्स के लिए परेशान थीं तो दूसरी तरफ कोलकाता ने स्टोक्स के पैसे का तीसरा हिस्सा खर्च करके वोक्स को खरीद लिया। इसके अलावा टीम ने ट्रेंट बोल्ट के रुप में एक और बेहतरीन गेंदबाज को चुना है। जबकि सुनील नरेन और कुलदीप यादव जैसे बेहतरीन स्पिनर टीम की गेंदबाजी को और गहराई प्रदान करते हैं। बल्लेबाजी की अगर बात करें तो कप्तान गौतम गंभीर और मनीष पांडेय के रुप में टीम में 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि टीम ी बल्लेबाजी को गहराई प्रदान करते हैं। वहीं टीम में विस्फोटक बल्लेबाजों की भी कमी नहीं है। युसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, शाकिब-अल-हसन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी तेज गति से बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। इसके अलावा टीम में उमेश यादव और अंकित राजपूत के रुप में 2 और बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पता चलता है कि केकेआर की टीम विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर नहीं है। कुल मिलाकर अगर देखें तो कोलकाता की टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडर खिलाड़ियों का अच्छा खासा मिश्रण है। 2. दिल्ली डेयरडेविल्स kagiso-rabada-1487616906-800 इस बार के आईपीएल सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम काफी संतुलित दिख रही है। टीम की कप्तानी दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान कर सकते हैं। पेपर पर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम काफी मजबूत है। टीम में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के रुप में 2 बेहतरीन युवा बल्लेबाज हैं। इन खिलाड़ियों ने हाल ही अपना टी-20 डेब्यू भी किया। टीम में ओपनिंग में क्विंटन डी कॉक, मध्यक्रम में जेपी डुमिनी और निचले क्रम में कार्लोस ब्रेथवेट जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो शाहबाज नदीम, क्रिस मॉरिस, मोहम्मद शमी औरअमित मिश्रा जैसे गेंदबाज किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने के लिए काफी हैं। वहीं टीम ने इस बार की नीलामी में कगिसो रबाडा और पैट कमिंस के रुप में 2 तेज गेंदबाजों को चुना है। जिससे दिल्ली डेयरडेविल्स की गेंदबाजी में चार चांद लग गए हैं। वही श्रीलंका के टेस्ट कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और कीवी ऑलराउंडर कोरी एंडरसन के रुप में टीम के पास 2 बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। मध्यक्रम में संजु सैमसन, सैम बिलिंग्स और करुण नायर जैसे खिलाड़ी पारी को स्थिरता प्रदान करते हैं। कुल मिलाकर अगर देखें तो दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस बार काफी मजबूत दिख रही है। अब देखना ये है कि आईपीएल में ये खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। 3.मुंबई इंडियंस asela-gunaratne-1487772442-800 आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम हमेशा सबसे बैलेंस्ड टीम रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम काफी मजबूत दिख रही है। टीम में रोहित शर्मा से लेकर, किरोन पोलार्ड, लिंडेस सिमंस, जॉस बटलर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। वहीं गेंदबाजी में पिछले सीजन में मिचेल मैक्लेनघन ने शानदार गेंदबाजी की थी जबकि जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजी के नई सनसनी के तौर पर उभर कर आए। उन्हें टी-20 में डेथ ओवरों का स्पेशलिस्ट गेंदबाज कहा जाने लगा। टीम में हार्दिक पांड्या और कुनाल पांड्या के रुप में 2 बेहतरीन युवा ऑलराउंडर भी हैं। जबकि हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा और विनय कुमार जैसे दिग्गज गेंदबाज टीम की गेंदबाजी को गहराई प्रदान करते हैं। टीम ने इस बार पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को खरीद कर अपनी गेंदबाजी काफी मजबूत कर ली है। वहीं जगदीश सुचित भी काफी अच्छी गेदबाजी करते हैं। इस बार मुंबई इंडियंस ने नीलामी में श्रीलंका की नई सनसनी एसेला गुनारत्ने के लिए बोली लगाई। गुनारत्ने ने हाल ही में श्रीलंका के लिए काफी अच्छा प्रद्शन किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्होंने अपने दम पर मैच जिताए। कुल मिलाकर देखे तें मुंबई इंडियंस की टीम काफी बैलेंस्ड लग रही है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और स्पिन से लेकर ऑलराउंड डिपार्टमेंट, हर एक विभाग में टीम एकदम परफेक्ट है। 4. सनराइजर्स हैदराबाद rashid-khan-1487772700-8002222 इस बार की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब के बाद सनराइजर्स हैदराबाद दूसरी टीम रही जिसने नीलामी के दौरान काफी कम पैसे खर्च किए। हालांकि इससे उनके आईपीएल प्रदर्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ता। सनराइजर्स इस बार आईपीएल में डिफेंडिंग चैंपियन हैं और उनके सामने अपना खिताब सुरक्षित रखने की कड़ी चुनौती होगी। सनराइजर्स के पास डेविड वॉर्नर और शिखर धवन के रुप में 2 बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं, तो मध्यक्रम में केन विलियमस्न और युवराज सिंह जैसे 2 धांसू खिलाड़ी हैं। गेंदबाजी सनराइजर्स की सबसे मजबूत कड़ी है। टीम में इस बार क्रिस वोक्स नए गेंदबाज के तौर पुर जुड़े हैं। जबकि बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहीम, भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और भुवनेश्वर कुमार की तिकड़ी काफी खतरनाक है। वहीं बेन कटिंग्स, मोइसिस हेनरिक्स और बरिंदर सरन टीम को काफी विकल्प प्रदान करते हैं। वहीं इस बार टीम ने नीलामी में अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान के लिए बोली लगाई। राशिद को जितने पैसे मिले हैं उतने पैसे तो मुस्तफिजुर, क्रिस जोर्डन और मोइसिस हेनरिक्स को मिलाकर नहीं मिले हैं। ऐसे में देखना ये है कि टीम उनको किस तरह इस्तेमाल कर पाती है। 5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर tymal-mills-1487774488-8003333 इस बार नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे खर्च करने वाली टीमों में आरसीबी दूसरे नंबर पर रही। इसलिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस आईपीएल की 5वीं सबसे संतुलित टीम लग रही है। टीम की बल्लेबाजी सबसे मजबूत है। क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली और शेन वॉटसन जैसे दिग्गज बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। हॉलांकि गेंदबाजी बैंगलोर के लिए समस्या का विषय रही है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क के ना खेलने के कारण टीम ने नीलामी में इंग्लिश तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स के लिए ऊंची बोली लगाई और अंत में खरीद लिया। अब देखना ये है कि टाइमल मिल्स बैंगलोर के इस भरोसे पर कितना खरा उतर पाते हैं। वहीं टीम में लोकेश राहुल और युवजेंद्र चहल जैसे अच्छे भारतीय खिलाड़ी हैं। हर्षल पटेल और शेन वॉटसन भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं जबकि कीवी खिलाड़ी एडम मिलने भी अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। लेखक- कृष्णा श्रीपदा अनुवादक-सावन गुप्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications