आईपीएल की नीलामी में इस बार फ्रेंजाइजी टीमों ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए। एक तरफ बेन स्टोक्स और बेन स्टोक्स जहां इस बार के आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे तो वहीं कुछ स्टार खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनके लिए बोली ही नहीं लगी, यानि इसबार के आईपीएल में वो नहीं दिखेंगे। इशांत शर्मा, इरफान पठान और इमरान ताहिर इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। वहीं दूसरी तरफ टी नटराजन और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों के लिए अच्छी बोली लगी।
कुछ टीमें तो अपने पसंदीदा खिलाड़ी को हासिल करने में कामयाब रहीं तो कुछ टीमों को थोड़े से ही संतोष करना पड़ा। इस बार ये पहला आईपीएल होगा जिसमें भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी नहीं करेंगे। उनकी जगह स्टीव स्मिथ राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान होंगे।
सभी फ्रेंजाइजी ने इस नीलामी में अपने-अपने हिसाब से खिलाड़ियों को चुन लिया। किसी ने गेंदबाज पर ज्यादा फोकस किया तो किसी ने बल्लेबाज पर तो किसी ने ऑलराउंडर पर। सभी टीमें आईपीएल की प्रबल दावेदार लग रही हैं। लेकिन आइए आपको बताते हैं आईपीएल सीजन 2017 की सबसे संतुलित 5 टीमों के बारे में।
1.कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स एकमात्र ऐसी टीम है जो कि आईपीएल नीलामी में खिलाड़ियों के चयन में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाती और बहुत सोच-समझकर कदम उठाती है। हमेशा केकेआर ने काफी अच्छे खिलाड़ियों के लिए नीलामी में बोली लगाई है। ना तो वो ज्यादा महंगे खिलाड़ी की तरफ भागते हैं और ना ही किसी नामी-गिरामी खिलाड़ी के लिए ज्यादा पैसा खर्च करने की कोशिश करते हैं।
इस बार की नीलामी में भी उन्होंने क्रिस वोक्स जैसे काफी अच्छें गेंदबाज को चुना। एक तरफ सभी टीमें बेन स्टोक्स और टाइमल मिल्स के लिए परेशान थीं तो दूसरी तरफ कोलकाता ने स्टोक्स के पैसे का तीसरा हिस्सा खर्च करके वोक्स को खरीद लिया। इसके अलावा टीम ने ट्रेंट बोल्ट के रुप में एक और बेहतरीन गेंदबाज को चुना है। जबकि सुनील नरेन और कुलदीप यादव जैसे बेहतरीन स्पिनर टीम की गेंदबाजी को और गहराई प्रदान करते हैं।
बल्लेबाजी की अगर बात करें तो कप्तान गौतम गंभीर और मनीष पांडेय के रुप में टीम में 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि टीम ी बल्लेबाजी को गहराई प्रदान करते हैं। वहीं टीम में विस्फोटक बल्लेबाजों की भी कमी नहीं है। युसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, शाकिब-अल-हसन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी तेज गति से बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। इसके अलावा टीम में उमेश यादव और अंकित राजपूत के रुप में 2 और बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पता चलता है कि केकेआर की टीम विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर नहीं है। कुल मिलाकर अगर देखें तो कोलकाता की टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडर खिलाड़ियों का अच्छा खासा मिश्रण है।
Published 27 Feb 2017, 20:10 IST