इस बार के आईपीएल सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम काफी संतुलित दिख रही है। टीम की कप्तानी दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान कर सकते हैं। पेपर पर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम काफी मजबूत है। टीम में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के रुप में 2 बेहतरीन युवा बल्लेबाज हैं। इन खिलाड़ियों ने हाल ही अपना टी-20 डेब्यू भी किया। टीम में ओपनिंग में क्विंटन डी कॉक, मध्यक्रम में जेपी डुमिनी और निचले क्रम में कार्लोस ब्रेथवेट जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो शाहबाज नदीम, क्रिस मॉरिस, मोहम्मद शमी औरअमित मिश्रा जैसे गेंदबाज किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने के लिए काफी हैं। वहीं टीम ने इस बार की नीलामी में कगिसो रबाडा और पैट कमिंस के रुप में 2 तेज गेंदबाजों को चुना है। जिससे दिल्ली डेयरडेविल्स की गेंदबाजी में चार चांद लग गए हैं। वही श्रीलंका के टेस्ट कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और कीवी ऑलराउंडर कोरी एंडरसन के रुप में टीम के पास 2 बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। मध्यक्रम में संजु सैमसन, सैम बिलिंग्स और करुण नायर जैसे खिलाड़ी पारी को स्थिरता प्रदान करते हैं। कुल मिलाकर अगर देखें तो दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस बार काफी मजबूत दिख रही है। अब देखना ये है कि आईपीएल में ये खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।