IPL 2017: आईपीएल की 5 सबसे संतुलित टीमें

4. सनराइजर्स हैदराबाद
rashid-khan-1487772700-8002222

इस बार की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब के बाद सनराइजर्स हैदराबाद दूसरी टीम रही जिसने नीलामी के दौरान काफी कम पैसे खर्च किए। हालांकि इससे उनके आईपीएल प्रदर्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ता। सनराइजर्स इस बार आईपीएल में डिफेंडिंग चैंपियन हैं और उनके सामने अपना खिताब सुरक्षित रखने की कड़ी चुनौती होगी। सनराइजर्स के पास डेविड वॉर्नर और शिखर धवन के रुप में 2 बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं, तो मध्यक्रम में केन विलियमस्न और युवराज सिंह जैसे 2 धांसू खिलाड़ी हैं। गेंदबाजी सनराइजर्स की सबसे मजबूत कड़ी है। टीम में इस बार क्रिस वोक्स नए गेंदबाज के तौर पुर जुड़े हैं। जबकि बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहीम, भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और भुवनेश्वर कुमार की तिकड़ी काफी खतरनाक है। वहीं बेन कटिंग्स, मोइसिस हेनरिक्स और बरिंदर सरन टीम को काफी विकल्प प्रदान करते हैं। वहीं इस बार टीम ने नीलामी में अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान के लिए बोली लगाई। राशिद को जितने पैसे मिले हैं उतने पैसे तो मुस्तफिजुर, क्रिस जोर्डन और मोइसिस हेनरिक्स को मिलाकर नहीं मिले हैं। ऐसे में देखना ये है कि टीम उनको किस तरह इस्तेमाल कर पाती है।