आईपीएल 2017 की नीलामी में महज कुछ ही दिन बचे हैं और दिल्ली डेयरडेविल्स के फैंस यहीं सोच रहें होंगे की इस बार उनकी टीम कुछ अच्छे खिलाड़ियों पर दांव लगाए ताकि टीम अपना पहला आईपीएल जीत सके। अन्य टीमों की तरह दिल्ली की टीम का प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा नहीं रहा है।
जेपी डुमिनी उनके सबसे सीनियर विदेशी खिलाड़ी हैं लेकिन वो टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ कर जा सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ टीम ने इमरान ताहिर जैसे दिग्गज स्पिनर को भी रिलीज कर दिया है।
दिल्ली की टीम में साउथ अफ्रीकन खिलाड़ियों की भरमार है। इसलिए दिल्ली को इस बार की नीलामी में ज्यादा चौंकन्ना रहना होगा क्योंकि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को बीच आईपीएल से बुला सकता है।
इसलिए दिल्ली की टीम की नजर इस बार की नीलामी में इन 5 खिलाड़ियों पर खास तौर पर होगी।
5.बेन स्टोक्स
जेपी डुमिनी और क्रिस मोरिस आधे आईपीएल से स्वेदश लौट सकते हैं। ऐसे में दिल्ली की टीम को अच्छे ऑलराउंडरों की जरुरत पड़ेगी। हालांकि टीम में कार्लोस ब्रेथवेट जैसा अच्छा ऑलराउंडर है लेकिन पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा था।
इस बार की नीलामी में कई अच्छे ऑलराउंडरों की बोली लगेगी। दिल्ली डेयरडेविल्स उनमें से कम से कम एक को अपनी टीम में जरुर शामिल करना चाहेगी। इस समय के ऑलराउंडरों की अगर बात की जाए तो बेन स्टोक्स से बढ़िया ऑलराउंडर कोई नहीं है। स्टोक्स आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं, अच्छी फील्डिंग करते हैं और तेज गेंदबाजी भी बढ़िया तरीके से करते हैं। दिल्ली की टीम के लिए वो अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
अगर स्टोक्स दिल्ली की टीम में आ गए तो ब्रेथवेट के साथ उनकी जोड़ी काफी शानदार बनेगी। यहां आपको ये भी बता दें कि 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में वो ब्रेथवेट ही थे जिन्होंने फाइनल मुकाबले में बेन स्टोक्स की गेंदों पर लगातार 4 छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। हालांकि उसके बाद से स्टोक्स के खेल में काफी सुधार हुआ है और इस समय वो काफी अच्छे फॉर्म में हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ सीरीज में उन्होंने शानदार खेल दिखाया था। सीमित ओवरों के खेल में वो काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में उन्हें हासिल करने के लिए कई टीमों के बीच होड़ लग सकती है। जिसमें से एक दिल्ली भी होगी।
Published 17 Feb 2017, 23:28 IST