क्विंटन डी कॉक और श्रेयस अय्यर दिल्ली के अच्छे ओपनर हैं। लेकिन डी कॉक चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए आधे टूर्नामेंट से वापस जा सकते हैं वहीं श्रेय्यस अय्यर का फॉर्म अच्छा नहीं है। हालांकि टीम के पास सैम बिलिंग्स और ऋषभ पंत के रुप में अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन एक और अच्छा बल्लेबाज टीम में शामिल होने से दिल्ली को काफी फायदा होगा। इंग्लैंड को सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स दिल्ली डेयरडेविल्स की इस कमी को पूरा कर सकते हैं। उन पर दिल्ली की नजर जरुर होगी। पिछले कुछ सालों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हेल्स ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 45 टी-20 मैचों में उन्होंने 31.42 की औसत से 1257 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल है। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हेल्स शुरुआती ओवरो में ही टीम की रन गति को तेजी से बढ़ा देते हैं। 133.86 की उनकी स्ट्राइक रेट ये बताने के लिए काफी है कि वे कितने आक्रामक बल्लेबाज हैं। दिल्ली की विकेटों पर हेल्स काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।