दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में मध्यक्रम में युवा बल्लेबाजों की भरमार है। ऐसे में टीम किसी ऐसे मध्यक्रम के बल्लेबाज को जरुर खरीदना चाहेगी जिसके पास अनुभव हो। न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ग्रांट इलियट इस जगह पर बिल्कुल फिट बैठते हैं। डुमिनी टीम के कप्तान हो सकते हैं, लेकिन उनके टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर जाने की पूरी संभावना है। मध्यक्रम में इलियट जैसा सीनियर बल्लेबाज होने से दिल्ली की टीम को काफी फायदा होगा। अगर टीम रॉस टेलर और इयन मॉर्गन जैसे खिलाड़ियों को नहीं खरीद पाती है तो ग्रांट इलियट पर पूरा भरोसा किया जा सकता है। इलियट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं ऐसे में वो तरोताजा होंगे और दिल्ली की उम्मीदों पर खरा उतर सकते हैं। इलियट के पास पारी को संवारने और तेज गति से खेलने की भी क्षमता है। मध्यक्रम में ऐसे ही बल्लेबाजों की जरुरत होती है। वहीं वो स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं ऐसे में किसी मैच में नियमित गेंदबाजों के फ्लॉप होने पर कप्तान के पास इलियट के रुप में एक विकल्प रहेगा।